अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला इकाई नें आयोजित की स्पर्धा
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा महिला इकाई की बैठक संभागीय अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के निवास पर संपन्न हुई। श्री श्री महाराजा अग्रसेन जी का जयघोष कर सबसे पहले गणेश पूजन कन्या पूजन ढोलक मंजीरा की थाप पर भजन हुए। मोदक प्रतियोगिता में प्रथम अंजलि द्वितीय रश्मि तृतीय अदिति रही। सभी को पुरस्कार दिया गया और श्रीगणेश जी का भोग प्रसाद वितरन किया गया और ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई। इसमें गौरी गोइनका द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुत दी गई एवं मोदक बनाओ प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी मीना बंसल, रीवा जिलाअध्यक्ष गीता अग्रवाल जी महामंत्री राखी, डॉ रश्मि अग्रवाल डॉक्टर विजेता की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नगर अध्यक्ष माया अग्रवाल सचिव एकता अग्रवाल एवं मृदुला अग्रवाल माया, अमिता, मिताली, अनुराधा, मेघा, सीमा, अनुराधा, संगीता, सोनल, मंजू अग्रवाल साधना अग्रवाल मीनू अग्रवाल शालिनी अग्रवाल अदिति, प्राजंलि, प्रीत गोयल शताक्षी गोयल वंदना रश्मि, ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
