उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ :बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सभी हाथी पूरी तरह से स्वस्थ हैं और काम पर जाने के लिए तैयार हैं। पिछले एक सप्ताह से महोत्सव के दौरान हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनकी सेवा की गई। हाथियों को नहलाने, धुलाने और मालिश करने के साथ ही उन्हें आवश्यक दवाइयां और मनपसंद व्यंजन भी दिए गए।
गुरुवार से हाथी ड्यूटी पर जाएंगे
महोत्सव में शामिल सभी 12 हाथियों को बुधवार शाम से ही अलग-अलग क्षेत्र में गस्ती के लिए रवाना किया जाएगा। गुरुवार से ये हाथी अपनी ड्यूटी पर जुट जाएंगे। हाथी महोत्सव की शुरुआत 21 सितंबर को हुई थी और समापन 27 सितंबर को होगा।
आखिरी दिन उमड़े लोग, चरण गंगा में हाथियों की मस्ती
हाथी महोत्सव के अंतिम दिन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में न सिर्फ लोगों की खासी भीड़ रही। महावत और अधिकारियों ने बताया कि आखिरी दिन हाथी भी ज्यादा मस्ती कर रहे थे। चरण गंगा नाले में हाथियों ने एक-दूसरे के ऊपर खूब पानी उछाला और लेट-लेटकर स्नान किया। इसके बाद उन्हें सजाया-संवारा गया और कैंप में लाया गया। महोत्सव में आने वाले लोगों का हाथियों ने सूंड़ उठाकर और चिंघाड़कर स्वागत किया। लोग भी हाथियों के लिए केले, सेब, गुड़ और चना लेकर आए थे।