
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 87 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। दुबेन टोला कोटी निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग राजीव प्रकाश दुबे जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी को आवेदन देकर अस्थिबाधित होने के कारण उन्होंने व्हील चेयर दिलाये जाने की मांग की। डिप्टी कलेक्टर ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जन सुनवाई के दौरान ही राजीव प्रकाश को व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई। डिप्टी कलेक्टर तथा एसडीएम ग्रामीण एसके गुप्ता ने उन्हें व्हील चेयर में बिठाकर परिजनों के साथ घर रवाना किया।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
रघुराजनगर अनुभाग के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिजन को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर द्वारा कुड़िया निवासी शिवकुमारी कोल को पति की मृत्यु सर्पदंश से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
*यू-डाईस डाटा में सुधार के लिए 28 सितम्बर तक आवेदन करें
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सतना द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, जिनके यू-डाईस डाटा (स्कूल का नाम, स्कूल की कैटेगरी, स्कूल का मैनेजमेंट, स्कूल का प्रकार, स्कूल बंद या संचालित है) में कोई त्रुटि है। त्रुटि सुधार के लिए यू-डाईस पोर्टल में सुधार की सुविधा प्रदान की गई है। जिसके सुधार के लिये संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर मान्यता की पठनीय कॉपी के साथ 28 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में सुधार के लिये आवेदन नहीं करने पर संबंधित विद्यालय के डाटा में सुधार नहीं हो सकेगा।
आईटी एप्लीकेशन का उपयोग करने प्रशिक्षण आज
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित विभिन्न आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। आईटी एप्लीकेशन के संचालन के संबंध में जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर के तकनीकी अमले को इनकोर, सी-विजिल ऐप, ईटीपीबीएस एवं संबंधित अन्य एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया जाना है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 27 सितम्बर को प्रातः 10.30 बजे से ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले तकनीकी अमले को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
आज पूर्व सैनिकों की समस्याओं का होगा निराकरण
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 27 सितम्बर 2023 को दोपहर 11 बजे अमरपाटन तहसील प्रांगण में पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं के कल्याणार्थ जानकारी तथा उनकी समस्याओं को सुनने के लिये उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत दोपहर 1.30 बजे रामनगर तहसील प्रांगण में पूर्व सैनिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। सभी पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं से कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान निधि अब 30 हजार रूपये प्रतिमाह
लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान निधि अब 30 हजार रूपये मासिक हो गई है। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र सेनानी, जो एक माह से कम निरुद्ध रहे हैं, उनकी सम्मान निधि 10 हजार रूपये मासिक की गई है। लोकतंत्र सेनानियों को प्रदेश में स्थित रेस्ट-हाउस अथवा विश्राम-गृहों में अधिकतम दो दिन तक ठहरने की सुविधा भी दी गई है। यह सुविधा उन्हें 50 प्रतिशत राशि भुगतान करने पर उपलब्ध रहेगी। लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के समान नई दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में ठहरने की सुविधा दिये जाने के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किये हैं।
शासकीय कार्यालयों में सम्मानजनक व्यवहार के निर्देश
जारी निर्देश अनुरूप लोकतंत्र सेनानी के शासकीय कार्यालयों में पहुँचने पर सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाये। मंत्रालय सहित अन्य कार्यालयों में अधिकारियों से मुलाकात के लिये प्रवेश-पत्र संबंधी सुविधा दी जाये। लोकतंत्र सेनानी के दिवंगत होने पर उनके परिवार को दी जाने वाली निधि राशि 8 हजार रूपये की गई है। उन्हें शासन की ओर से सम्मान-स्वरूप पुष्प-चक्र अर्पित किया जाये। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नर, कलेक्टर, विभागाध्यक्ष सहित सभी को निर्देश जारी कर दिये हैं।
ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 337 लोगों ने किया माकपोल
जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। मंगलवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 337 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 62, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 32, तहसील मझगवां कार्यालय में 66, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 85, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 28, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 37 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 27 सहित कुल 337 लोगों ने माकपोल किया।