सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय वेंकट क्रमांक एक सतना में बनाये जा रहे विधानसभा निर्वाचन के स्ट्रांग रूम, सामग्री वितरण और वापसी स्थल तथा मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, एसडीएम रघुराजनगर एसके गुप्ता, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग वीआर सिंह, पीआईयू के अधिकारी तथा इलेक्शन सुपरवाइजर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आजीविका उत्पाद प्रदर्शनी एवं विक्रय मेला टाउन हाल में 26 सितम्बर तक
कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उत्पाद प्रदर्शनी का शुभारंभ
आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्व-सहायता समूहों की दीदीओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्रय मेला का आयोजन सतना शहर के टाउन हाल सेमरिया चौक में 20 सितम्बर से 26 सितम्बर तक किया जा रहा है। प्रदर्शनी और मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने बुधवार को प्रदर्शनी सह विक्रय मेला का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, जिला परियोजना प्रबंधक अंजुला झा भी उपस्थित रहे।
जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन जिला पंचायत ने बताया कि सतना शहर में गणेशोत्सव के दौरान आजीविका मिशन की स्व-सहायता समूह की दीदीओं द्वारा तैयार किये गये उत्पाद बाजार से कम कीमत पर और उच्च गुणवत्ता के साथ विक्रय और प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराये गये हैं। इन उत्पादों में स्व-सहायता समूहों द्वारा बांस से निर्मित सामग्री, आचार, बरी, पापड़, मसालें, शुद्ध सरसों का तेल, वॉश प्रोडक्ट, शहद, अगरबत्ती, सेनेट्री पैड, दोना-पत्तल, झूमर, मैजिक-कम्बल, टैडी-बियर, दालें, बेसन, गोबर से बने उत्पाद, जैविक खाद, खुरचन, चप्पल, लौह आकृतियां, गोड़ी पेंटिग सहित अन्य दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्री शामिल है। प्रदर्शनी सह विक्रय मेला बुधवार से शुरू होकर 26 सितम्बर तक टाउन हाल में आयोजित रहेगा।
रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्लेसमेंट ड्राइव आज
शासकीय आईटीआई सतना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि 21 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन शासकीय आईटीआई में किया जा रहा है। जिसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात में प्रथम प्रयास में 10वीं अथवा शासकीय आईटीआई से (एनसीवीटी एवं एससीवीटी) 50 प्रतिशत में उत्तीर्ण फिटर, मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर टर्नर, मैकेनिक डीजल, मोटर, मैकेनिक व्हीकल ट्रेक्टर में उत्तीर्ण पुरूष विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। साथ ही इनोवा रूबर्स प्राईवेट लिमिटेड एवं फिनोलेक्स इण्डस्ट्रीज कंपनी में 18 से 23 वर्ष तक के बेरोजगार युवा शामिल हो सकते है। आवेदक को अपने साथ तीन प्रतियों में अपना बायोडाटा, आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज के फोटो एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज साथ में लाना अनिवार्य है।
खेलो एम. पी. यूथ गेम्स की टॉर्च रिले सतना में 21 सितम्बर को प्रवेश करेगी
प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में खेलो एम. पी. यूथ गेम्स 2023 का आयोजन 15 जनवरी से 5 अक्टूबर 2023 तक किया जाना है। 16 सितम्बर 2023 को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यातिथ्य में भोपाल के तात्या टोपे राज्य खेल परिसर में खेलों एम.पी. यूथ गेम्स के प्रचार-प्रसार हेतु टार्च रिले प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भेजी गई।
प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि सतना जिले में खेलों एमपी यूथ गेम्स 2023 की टार्च रिले 21 सितम्बर को दोपहर 1 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमाक एक सतना में प्रवेश करेगी। इस टार्च रिले का स्कूल परिसर, धवारी चौराहा जवाहर नगर, राजेन्द्र नगर एवं सिविल लाइन चौपाटी में जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक एवं शासकीय अधिकारियों, खेल संघ एवं वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा आगवानी की जायेगी। सतना जिले के पश्चात टार्च रिले रीवा जिले के लिए प्रस्थान करेगी।
पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान योजना का किसान भाई ले रहे लाभ
पशुपालन विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम योजना चलाई जा रही है। जिले के किसान भाई राष्ट्रीय कृतिम गर्भाधान योजना का लाभ ले रहे है। राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में लिंग वर्गीकृत वीर्य से 90 प्रतिशत तक केवल मादा बछिया होती है। जिससे किसानों का लाभ होता है और पशुपालकों को उन्नत दुग्ध उत्पादक पशु मिल रहे है। उप संचालक पशुपालन विभाग ने बताया कि विभाग द्वारा हितग्राहियों को योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। योजना से होने वाले लाभ से अवगत होने पर हितग्राही लिंग वर्गीकृत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान अपना रहे है और गीर नस्ल की बछिया प्राप्त कर रहे है। यह व्यवसाय लाभकारी है। विभाग द्वारा समय-समय पर उपचार सुविधा एवं कृत्रिम गर्भाधान उपलब्ध कराया जा रहा है तथा बचाव के लिए कृमिनाशक व टीकाकरण तथा तकनीकी ज्ञान भी दिया जा रहा है।