Saturday , May 18 2024
Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया एमसीएमसी का पुनर्गठन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभा आम चुनावों के लिए पूर्व में गठित एमसीएमसी में संशोधन कर जिला स्तरीय एमसीएमसी का पुनर्गठन किया है।
संशोधित जिला स्तरीय समिति में जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह को सदस्य, सचिव बनाया गया है। वहीं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी श्रीमती परमीत कौर को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। संशोधित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी ) में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा अध्यक्ष होंगे। जबकि नोडल अधिकारी और सदस्य जिला पंचायत के सीईओ एवं अपर कलेक्टर विकास डॉ. परीक्षित झाडे, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी परमीत कौर, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस योगेश तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार संजय पयासी, रिटर्निंग आफीसर चित्रकूट जीतेन्द्र वर्मा, रैगांव सुरेश कुमार गुप्ता, सतना नीरज खरे, नागौद एपी द्विवेदी, मैहर सुरेश जादव, अमरपाटन आरती यादव, रामपुर बघेलान आरएन खरे, पीआरओ नगर निगम अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्त प्राचार्य नारेंद्र सिंह, एमसीएमसी के सदस्य होंगे। जिला जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह समिति के सदस्य, सचिव होंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार यह जिला स्तरीय एमसीएमसी कार्य करेगी। जिला स्तरीय एमसीएमसी में अध्यक्ष, नोडल अधिकारी और जिला सूचना विज्ञान अधिकारी की तीन सदस्यीय समिति इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में अभ्यर्थियों के विज्ञापन का प्रमाणीकरण का कार्य करेगी। जबकि अध्यक्ष, नोडल अधिकारी, सदस्य, सचिव सहित सम्पूर्ण एमसीएमसी प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया की निगरानी और संदिग्ध पेड न्यूज़ के चिन्हांकन की कार्यवाही संपादित करेगी।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 303 लोगों ने किया माकपोल

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 303 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 63, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 32, तहसील मझगवां कार्यालय में 41, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 78, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 48, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 18 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 23 सहित कुल 303 लोगों ने माकपोल किया।

जिले में अब तक 559.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 15 सितम्बर 2023 तक 559.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 4.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 636 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 417.8 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 499.1 मि.मी., बिरसिंहपुर में 479.5 मि.मी., रामपुर बाघेलान में 507 मि.मी., नागौद में 951.4 मि.मी., जसो (नागौद) में 363.3 मि.मी., उचेहरा में 674 मि.मी. मैहर में 378 मि.मी., अमरपाटन में 640 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 609.3 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 757.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

सामग्री किराये पर लेने हेतु पुनः ई-निविदा 21 सितम्बर तक

जिले की विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये लाईट, माइक, टेंट एवं शामियाना सामग्री किराये पर लिये जाने हेतु ई-निविदा 21 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा की जा सकती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त निविदायें 25 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन) द्वारा गठित समिति के द्वारा खोली जावेगी।

मुद्रण कार्य हेतु ई-निविदा 21 सितम्बर तक

जिले की विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये पम्पलेट, पोस्टर, बैनर आदि का मुद्रण कार्य कराये जाने हेतु ई-निविदा 21 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा की जा सकती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त निविदायें 25 सितम्बर को अपराह्न 12.30 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन) द्वारा गठित समिति के द्वारा खोली जावेगी। निविदा संबंधी समस्त जानकारी MPE-Tender पर देखी जा सकती है।

जिला सलाहकार समिति की बैठक आज

गर्भधारण प्रसव पूर्व निदान तकनीकी (पीसी एण्ड पीएनडीटी) के तहत जिला सलाहकार समिति की बैठक 16 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सतना में आयोजित की गई है।

मध्यप्रदेश में है प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 591 ग्राम दूध की उपलब्धता, राष्ट्रीय औसत 444 से 147 ग्राम अधिक

भारत को दुग्ध उत्पादन में सर्वोच्च स्थान दिलाने में मध्यप्रदेश का भी अति महत्वपूर्ण योगदान है। कुल 17 हजार 999 मीट्रिक टन के साथ प्रदेश का दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरा स्थान है। प्रदेश में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता 591 ग्राम प्रतिदिन है। यह उपलब्धता राष्ट्रीय औसत प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 444 ग्राम से 147 ग्राम अधिक है।
मध्यप्रदेश में दुग्ध उत्पादन में लगातार बढ़ोत्तरी पशुपालन विभाग द्वारा पशु स्वास्थ्य, सुरक्षा और विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं के कारगर क्रियान्वयन के परिणाम स्वरूप हुयी है। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 25 लाख 63 हजार और द्वितीय चरण में 208 लाख गौ-भैंस वंशीय पशुओं का टीकाकरण किया गया, जो देश में सर्वाधिक है। गौ-भैंस वंशीय पशु बछिया/पड़िया में 13 लाख 89 हजार सेल्ला टीकाकरण में भी प्रदेश, देश में प्रथम है। देश में सबसे अधिक 3 लाख 77 हजार पशु पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड स्वीकृत करने वाला राज्य भी मध्यप्रदेश है।
प्रदेश में अब तक 36 लाख 47 हजार 482 पशुओं का लम्पी के विरूद्ध टीकाकरण किया जा चुका है। यही वजह रही कि पड़ोसी राज्यों में लम्पी की वर्ष 2022 में वीभत्सता के बावजूद सतर्कता के चलते मध्यप्रदेश में 29 हजार 413 पशु प्रभावित हुए। इनमें से 27 हजार 726 पशुओं के स्वास्थ्य में सुधार हुआ। वर्तमान में प्रदेश में भोपाल, रीवा और सीहोर जिले में लम्पी के लगभग 80 एक्टिव केसेस हैं। युद्ध स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप इन पर भी शीघ्र ही नियंत्रण पा लिया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *