Saturday , November 23 2024
Breaking News

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों के मामले में आत्मनिर्भर और विकसित क्षेत्र बनेगा अमरपाटन-राज्यमंत्री श्री पटेल


राज्यमंत्री ने रामनगर में किया 50 बिस्तरीय अस्पताल का भूमिपूजन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा तथा अल्प संख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामेखलावन पटेल ने कहा कि अमरपाटन और रामनगर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य ,सड़कों एवं पेयजल के लिए भरपूर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। अति शीघ्र अमरपाटन क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सड़कों के मामले में पूर्ण विकसित और आत्मनिर्भर विधानसभा क्षेत्र बनेगा। राज्यमंत्री श्री पटेल शुक्रवार को रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 30 बिस्तरीय से 50 बिस्तरीय अस्पताल के उन्नयन के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। लगभग साढे 24 करोड़ की लागत से बनने वाले सर्व सुविधायुक्त भवन के भूमिपूजन के अलावा राज्यमंत्री ने लगभग 30 लाख रुपए लागत की डिजिटल एक्सरे मशीन और कक्ष तथा कपड़े धोने की लॉन्ड्री मशीन का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत की स्वास्थ्य समिति की सभापति तारा विजय पटेल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राम सुशील पटेल, सीएमएचओ डॉ. एल के तिवारी, बीएमओ डॉ. विनय कुमार रवि, यादवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, कालिका पटेल भी उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि चिकित्सा के मामले में रामनगर और अमरपाटन तहसील क्षेत्र में जिला स्तरीय चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके पहले अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बिस्तरीय, मर्यादपुर में 30 बिस्तरीय, ताला और देवराज नगर में 30-30 बिस्तरीय अस्पताल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। रामगढ,़ बड़ा इटमा, बड़वार, बूढ़ा वाउर, मुकुंदपुर स्वास्थ्य केन्द्रों में डिलीवरी प्वाइंट की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि पूरी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों का जाल बिछाया जा रहा है। हर 5 से 7 किमी की दूरी पर स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा मौजूद है। राज्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही जिगना और हिनौती में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला स्तर की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। यहां 10 मेडिकल विशेषज्ञ, 6 मेडिकल आफीसर और 30 नर्सिंग स्टाफ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी कार्यरत रहेंगे। राज्यमंत्री ने अस्पताल कैंपस में कपड़े धोने कि लॉन्ड्री मशीन और 30 लाख रुपए लागत से डिजिटल एक्सरे मशीन और कक्ष का लोकार्पण किया। राज्यमंत्री ने अमरपाटन और रामनगर की डिजिटल एक्सरे की मशीनों के लिए फिल्म की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना को दिए।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि पूरा अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र अब अस्पताल और चिकित्सा सेवाओं से युक्त हो गया है। रामनगर में बनने वाले 50 बिस्तरीय अस्पताल में फुल्ली ऑटोमेटिक जांच मशीन भी लगेगी। अस्पताल के बाहर पुराने पोस्टमार्टम कक्ष को गिराकर नया डीप फ्रीजर युक्त पोस्टमार्टम कक्ष भी बनाया जाएगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कायाकल्प अभियान में रामनगर अस्पताल को दो बार प्रदेश में द्वितीय स्थान का पुरस्कार और इस बार प्रथम स्थान का पुरस्कार प्राप्त करने पर बीएमओ तथा स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बीएमओ विनय कुमार रवि की सेवा भावना और सुव्यवस्थित अस्पताल संचालन की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की।
राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में रोगियों के लिए जिला स्तर की जांच सुविधा मुहैया कराई गई है। यहां कुल 140 तरह की जांचें हो रही हैं। अमरपाटन और रामनगर के लोगों को इन जांचों के लिए अब जबलपुर, नागपुर नहीं जाना पड़ता है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन क्षेत्र में चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में कुल 78 सड़कों को चिन्हांकित कर निर्माण प्रस्तावित किया गया था। जिनमें 60 सड़कों का काम स्वीकृत होकर प्रचलित है। जबकि 15 सड़के स्वीकृत की प्रक्रिया में है। सिंचाई के क्षेत्र में भी बाणसागर डैम का सीपेज रोकने 36 करोड रुपए, अधियारी सागर की नहरों की मरम्मत के लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए गए हैं। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल तथा रामसुशील पटेल ने भी संबोधित किया।

अगले साल तक अमरपाटन, रामनगर के हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई जल, कृषि उपज मंडी अमरपाटन का होगा सुव्यवस्थित विकास

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि अमरपाटन क्षेत्र में बांधों और सिंचाई परियोजना के कार्यों से अगले साल तक अमरपाटन और रामनगर के हर खेत तक सिंचाई का जल उपलब्ध होने लगेगा। शुक्रवार को राज्यमंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन कृषि उपज मंडी में 1 करोड़ 14 लाख 85 हजार रुपए लागत से बनने वाले 2 हजार मेट्रिक टन क्षमता के गोदाम और 52 लाख 58 हजार रूपये की लागत से बनने वाले कर्मचारी आवास के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने की। इस मौके पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत सुष्मिता सिंह, पूर्व सदस्य जिला पंचायत गुरु प्रसन्न सिंह, वीरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र द्विवेदी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राकेश सोनी, उपसंचालक मंडी बोर्ड श्री गर्ग, कार्यपालन मंत्री प्रकाश सिंह, रमाशंकर मिश्रा, नरेंद्र अग्रवाल, मंडी सचिव भइयालाल कोल सहित किसान और कृषि उपज व्यापारी गण उपस्थित थे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन कीे कृषि उपज मंडी का विकास सुव्यवस्थित रूप से किया जाएगा। जिसमें सब्जी के थोक विक्रेताओं के लिए 2 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में एक कमरे में लग रही कृषि उपज मंडी के लिए तत्कालीन उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजय वर्गीय से अमरपाटन इंडस्ट्रियल एरिया से शेष बची अनुपयोगी भूमि में से 15 एकड़ जमीन कृषि उपज मंडी के लिए आवंटित कराई गई थी। फिर यहां शेड का निर्माण कराया गया है। किसानों की उपज के सुरक्षित भंडारण के लिए अब यहां लगभग 2 करोड रुपए से 2 हजार मेट्रिक टन का वेयर हाउस और कर्मचारी आवास बनाए जाएंगे। कृषि उपज मंडी में 2 एकड़ भूमि में सब्जी मंडी के थोक व्यापारियों को व्यवसाय करने जमीन आवंटित की जाएगी। मंडी बोर्ड उनकी दुकानों के लिए शेड भी बनवाकर देगा।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि किसानों की मांग के अनुसार रामनगर और अमरपाटन में किसान भवन भी बनाने का प्रयास हो रहे हैं। जिनमें लगभग 500 किसान एक साथ बैठकर चर्चा कर सकेंगे। इन किसान भवनों में 10-20 किसानों के ठहरने के लिए कमरे भी बनाए जाएंगे।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रत्येक शहर में थोक सब्जी मंडी शहर से बाहर 8-10 किलोमीटर दूरी पर होती है। अमरपाटन में यह डेढ़ से 2 किलोमीटर की दूरी पर ही है। सब्जी विक्रेताओं और किसानों को मंडी क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी।
गांधी चौक में बनेगा शिल्पी प्लाजा जैसा शॉपिंग काम्पलेक्स
राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि अमरपाटन के व्यापारी गणों की मांग पर गांधी चौक में शिल्पी प्लाजा की तरह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के प्रयास किए जाएंगे। वहीं बाणसागर ग्रामीण समूह जल परियोजना से रामनगर की तरफ के गांवों में 3 महीने में हर-घर-नल का पानी पहुंचाने लगेगा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *