सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वल्नरेबिलिटी मैंपिंग और मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने चित्रकूट विधानसभा के मझगवां के मा0शा0 देवलहा में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 101 पटनी शासकीय माध्यमिक शाला के बूथ क्रमांक 100, पटना में प्राथमिक शाला के मतदान केन्द्र क्रमांक 102, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिण्ड्रा के मतदान केन्द्र क्रमांक 99, 91, 92, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चौरहा के मतदान केन्द्र क्रमांक 84 और 86 का निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम मझगवां जीतेन्द्र वर्मा, तहसीलदार जीतेन्द्र तिवारी एवं सीईओ जनपद पंचायत सुलभ सिंह पुषाम उपस्थित रहे।
खेलों एम.पी. यूथ गेम की जिला स्तरीय प्रतियोगिता अब 22 एवं 23 सितम्बर को
प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के आदेशानुसार खेलों एम.पी. यूथ गेम की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 16 एवं 17 सिंतबर 2023 को आयोजित होना था। पंरतु संचालनालय द्वारा जारी आदेशानुसार जिला, संभाग व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथियों मे परिवर्तन हुआ है। जिसके अनुसार अब जिला स्तरीय खेलों एम.पी. यूथ गेम 22 सितम्बर को बालिका वर्ग एवं 23 सितम्बर 2023 को बालक वर्ग की प्रतियोगिता सम्पन्न होगी। जिसमंे सभी 8 विकासखण्डों के चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेगे।
8 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
म.प्र. राजस्व विभाग के संशोधित प्रावधानानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर द्वारा प्राकृतिक आपदा से प्रभावित दो व्यक्तियों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जारी आदेशानुसार खम्हरिया निवासी प्रियंका शुक्ला को पति की तथा भरजुना निवासी रामनारायण साकेत को पुत्री की सर्पदंश से मृत्यु होने पर 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 332 लोगों ने किया माकपोल
जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। बुधवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 332 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 73, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 28, तहसील मझगवां कार्यालय में 55, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 95, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर सभाकक्ष में 18, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन 36 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बाघेलान में 27 सहित कुल 332 लोगों ने माकपोल किया।
लोकसेवा केन्द्रों में प्रोसेसिंग शुल्क में कमी, 20 तारीख से 40 की जगह 20 रुपए लगेंगे
लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा लोक सेवाओं के गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत संचालित सभी लोक सेवा केन्द्रों में प्रति आवेदन लिए जा रहे प्रोसेसिंग 40 रुपए शुल्क राशि को घटाकर 20 रुपए शुल्क किया गया है। इस राशि में से 15 रूपए लोक सेवा केन्द्र संचालक को और 5 रुपए जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी को देना होगा। यह आदेश 20 सितंबर से प्रभावशील होगा।