Saturday , May 18 2024
Breaking News

आयुष्मान भवः अभियान का देशव्यापी शुभारंभ, जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत में सम्पन्न


      सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से देशव्यापी अभियान आयुष्मान भवः की शुरुआत की गई है। बुधवार को राजभवन गुजरात में उपस्थित राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु ने अभियान की लांचिंग पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
     आयुष्मान भवः अभियान की लांचिंग दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेन्स के जरिये केन्द्रीय सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मडाविया ने की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियान की लांचिंग से सभी राज्यों के राजभवन और स्वास्थ्य मंत्रालय भी जुड़े रहे। भोपाल में राज्य स्तर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मो. सुलेमान और स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े भी उपस्थित रहे।
   आयुष्मान भवः अभियान की शुरूआत का सीधा प्रसारण जिला स्तर पर जिला पंचायत के सभाकक्ष में सांसद प्रतिनिधि उमेश प्रताप सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, सीएमओ डॉ. एलके तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. केएल सूर्यवंशी, डॉ. अमर सिंह, अनुपमा एजुकेशन सोसायटी के डायरेक्टर प्रमोद तिवारी सहित जिले के चिकित्सकीय नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति में देखा-सुना गया।
     जिला स्तरीय कार्यक्रम में बताया गया कि सतना जिले में सभी विकासखंड स्तर पर आयुष्मान भवः शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। इन शिविरों में जिला चिकित्सालय और चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जा रही है। जिला स्तर से कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के सहयोगी विभागों आयुष पंचायत राज, सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, आईएमए, नर्सिंग होम एसोसिएशन सहयोगी एनजीओ और लोकल मीडिया के साथ स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के पूर्व समन्वय बैठक आयोजित की जा चुकी है। सभी स्वास्थ्य मेलों में रजिस्ट्रेशन काउंटर, मोबाइल हेल्थ टीम कक्ष काउंटर, असंचारी रोग नियंत्रण काउंटर, संचारी रोग नियंत्रण काउंटर, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कक्ष, दंत रोग परामर्श काउंटर, ईएनटी कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, परिवार कल्याण कक्ष, टीकाकरण, मासिक परीक्षण, त्वचा संबंधी रोग काउंटर, विषय विशेषज्ञ काउंटर, ब्लड इन्वेस्टिगेशन काउंटर, दवा वितरण काउंटर, आईईसी जागरूकता काउंटर बनाये जा रहे हैं। आयुष्मान भवः अभियान 1 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा।

विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आज उचेहरा में

भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं के शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत सतना जिले में 6 सितम्बर से 15 सितम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
     कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले में आयोजित इन स्वास्थ्य मेलों में चिकित्सा महाविद्यालय सतना के विशेषज्ञों द्वारा आने वाले हितग्राहियों को स्वास्थ्य जांच उपचार, परामर्श प्रदान किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 14 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा में और 15 सितम्बर को सिविल अस्पताल मैहर में विकासखण्ड स्तरीय मेले का आयोजन किया जायेगा।
     विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, कैंसर, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, डायबिटीज, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों की 4 डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच एवं परीक्षण, पैथालाजी जांच की जायेगी तथा आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जावेगा। रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण नसबंदी ऑपरेशन एवं एड्स संबंधी जानकारी एवं परामर्श दिया जावेगा। आयुष्मान मेले में आने वाले हितग्राही जिन्हें उच्च उपचार (सर्जरी) की आवश्यकता हैं। उन्हें आयुष्मान योजनान्तर्गत चिन्हित अस्पताल में रेफर कर निःशुल्क इलाज कराया जायेगा। आयुष्मान मेले में आने वाले हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाया जायेगा। इसके लिए हितग्राही अपना परिवार समग्र आईडी, आधार कार्ड, एवं आधार लिंक मोबाइल नम्बर साथ उपस्थित हो।

About rishi pandit

Check Also

Satna: गेंहू उपार्जन के लिये किसान बुक कर सकते हैं अपने स्लॉट

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ किसानों को उनकी उपज का अधिकतम दाम देने के लिए शासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *