खेलों एम.पी. यूथ गेम की बैठक सम्पन्न
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग म०प्र० शासन भोपाल के आदेशानुसार एवं जिले में कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के मार्गदर्शन में विकासखंड एवं जिला स्तरीय खेलों एम.पी. यूथ गेम्स की बैठक सोमवार को टीएल बैठक के उपरांत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला खेल प्रभारी एस.पी. तिवारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश में प्रचलित 18 खेलों मे एथलेटिक्स, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, बॉक्सिंग, फुटबाल, हॉकी, जूडों, कबड्डी, खो-खो, मलखम्ब, तैराकी, बेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, बालीबाल, टेनिस, एवं शतरंज खेल का आयोजन किया जाना है। इसके लिए सभी विकासखण्ड स्तर पर 12 से 14 सिंतबर 2023 तक खिलाडियों का चयन किया जावेगा।
विकासखण्ड से चयनित 18 खेलों के खिलाड़ियों का जिला स्तर पर 16 सितंबर 2023 को बालिका वर्ग एवं 17 सितंबर 2023 को बालक वर्ग का खेल आयोजित किया जावेगा। जिला स्तर पर वही खिलाडी भाग लेगे जो विकासखण्ड स्तर पर चयनित होगे। विकासखण्ड के समन्यवक खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कर्मचारियों और व्यायाम निर्देशक के साथ खिलाड़ी आयेगे। चयनित खिलाडियों को म०प्र० का मूल निवासी का होना अनिवार्य है, खिलाड़ी की उम्र 31 दिसबंर 2023 को 18 वर्ष से अधिक का नहीं हो चाहिये। चयनित खिलाडी अपना आधारकार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, बैंक खाता नम्बर एवं फोटो पंजीयन फार्म भर कर ब्लाक समन्यवक को देवें तभी खिलाडी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेगा।
प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण भोपाल के आदेशानुसार विकासखण्ड स्तर पर एमपी यूथ गेम्स में 12 से 14 सितम्बर तक विभिन्न खेल मैदानों में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया जायेगा। विकासखण्ड सोहावल अन्तर्गत 12 सितम्बर को व्यंकट क्रमांक-1 में बास्केटबाल तथा व्यंकट क्रमांक-2 में बॉलीबाल एवं कबड्डी, 13 सितम्बर को प्रियम्बदा बिरला हायर सेकेण्डरी स्कूल में खो-खो, फुटबाल एवं एथलेटिक्स तथा 14 सितम्बर को दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर में बैडमिंटन, टीटी, स्वीमिंग, शतरंज, योगा, बाक्सिंग, कुश्ती, बेटलेफ्टिंग, जूडो, मलखम्ब, हॉकी तथा टेनिस खेल के लिए प्रातः 10 बजे खिलाड़ियों का चयन ट्रायल किया जायेगा।
सोहावल विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले इच्छुक बालक-बालिका खिलाड़ी 12 सितम्बर को व्यंकट क्रमांक-2 में उपस्थित होकर समन्वयक राजेश पाण्डेय से रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पंजीयन फार्म के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं सोहावल विकासखण्ड अन्तर्गत प्रमाण पत्र की छायाप्रति लगाना अनिवार्य होगा।
बैठक में आयुक्त नगर पालिक निगम अभिषेक गहलोत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, शिक्षा विभाग से गिरीश अग्निहोत्री, डी.एच.ओ. डॉ. आरएस त्रिपाठी सहित संबंधित अध्किारी तथा वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहे।
आईटीआई में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन आनलाइन
आईटीआई में प्रवेश पहले आओ-पहले पाओं के आधार पर होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 23 सितंबर तक पोर्टल खोला गया है। जो भी छात्र-छात्राऐं प्रवेश लेना चाहते हैं वह अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईस फिलिंग कराते हुये आईटीआई में उपस्थित हो कर प्रवेश कार्यवाही पूर्ण कर सकते हैं। प्रवेश पोर्टल ूूूण्केकण्उचण्हवअण्पद पर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। पंजीयन में त्रुटि सुधार एवं च्वाईस फिलिंग 22 सितंबर तक होगी।