सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रामनगर थाना अंतर्गत बूढ़ा बाउर गांव में एक युवक का शव कुएं में पड़ा मिलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। नाराज परिजनों ने सड़क पर उतर आए और उन्होंने सतना-रीवा एवं शहडोल की तरफ जाने वाला रास्ता बंद कर आवागमन बाधित कर दिया। जानकारी के मुताबिक रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा बाउर में रहने वाले दीपक सिंह पिता राम बहादुर सिंह (23) का शव रविवार को उसके गांव में ही एक कुएं के अंदर पड़ा पाया गया। वह शनिवार की शाम अपने घर से निकला था लेकिन लौट कर नहीं आया था। इस बीच उसे तीन लोगों के साथ बैठे देखा गया था। इसके बाद रविवार की दोपहर उसका शव कुएं में पड़ा मिला।
शव मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। नाराज परिजन और ग्रामीण सड़क पर आ गए और उन्होंने सतना-रीवा और शहडोल को जोड़ने वाले मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। रामनगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने नाराज लोगों से बात कर जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक दीपक को जिन तीन लोगों के साथ देखा है उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। बताया जाता है कि मृतक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ बैठ कर रात में शराब पी थी, उसके बाद उसका शव ही मिला। परिजनों का आरोप है कि उन्हीं तीनों ने दीपक की हत्या कर दी। चकाजाम शाम लगभग 6 बजे तब खत्म हुआ, जब मैहर से एसडीओपी राजीव पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच कर दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शहडोल के ब्यौहारी भेजा है।