Sunday , May 5 2024
Breaking News

भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठियां, कई गिरफ्तार

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई और प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें भी डाली गईं।

कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सतना में भाजपा कार्यालय के घेराव का ऐलान किया था। दोपहर में सैकड़ों की तादाद में एनएसयूआई कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय की तरफ बढ़े तो पहले से ही तैनात पुलिस फोर्स ने भरहुत नगर मोड के आगे उनका रास्ता रोक लिया। पुलिस ने भाजपा कार्यालय की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर स्टॉपर और बेरिकेट्स लगा रखे थे।

लिहाजा प्रदर्शनकारी उनसे आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। अलग- अलग टुकड़ियों में बंटकर प्रदर्शनकारी किसी भी रास्ते से बेरिकेट्स पार कर भाजपा कार्यालय पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। बेरिकेट्स पर चढ़ने की कोशिश के दौरान पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पकड़ना- खींचना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। झूमाझटकी के दौर के बीच पुलिस ने 48 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को सेंट्रल जेल ले जाया गया है।

गिरफ्तारी देने वालों में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष शुभम त्रिपाठी मंजुल, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, टोनू, राहुल सोनी, आनंद पांडेय, उदित तिवारी, अजिर बिहारी द्विवेदी, रेहान खान, शैलेश तिवारी, देवर्षि पांडेय, कौशलेंद्र सिंह, सुमित गुप्ता, विंसू सेन, गोलू विश्वकर्मा और अंकू मिश्रा शामिल हैं।

प्रदेशाध्यक्ष के आने पर भी नहीं चली थी वाटर कैनन मशीन

पिछले दिनों एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में भी सतना में प्रदर्शन हुआ था। इस प्रदर्शन में सतना जिले के अलावा आसपास के अन्य जिलों के प्रदर्शनकारी भी शामिल हुए थे लेकिन तब पुलिस ने वाटर कैनन मशीन का इस्तेमाल नही किया था। इस बार स्थानीय स्तर पर हुए इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों की उग्रता के मद्देनजर पुलिस ने दो दमकल वाहन तैनात कर रखे थे जिनका इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया गया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *