Saturday , April 5 2025
Breaking News

सीएसके सबसे ज्यादा संघर्ष अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर कर रही, पूर्व क्रिकेटर ने CSK को दिए ये सुझाव

नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स ने भले ही आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी, लेकिन ये टीम अगले दो मैचों में बुरी तरह से हार गई। सीएसके सबसे ज्यादा संघर्ष अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर कर रही है। इसके अलावा कुछ समस्या कप्तानी में भी हैं। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर कृष्णामाचारी श्रीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ सुझाव दिए हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि आर अश्विन को ड्रॉप मत करना, बल्कि उनसे पावरप्ले में गेंदबाजी मत कराना। क्रिस श्रीकांत ने एक और सुझाव दिया है कि ओपनर के तौर पर डेवोन कॉनवे को वापस ले आओ।

सीएसके ने टॉप 3 में ओपनर के तौर पर रचिन रविंद्र और राहुल त्रिपाठी को मौका दिया है। नंबर तीन पर कप्तान रुतुराज गायकवाड़ आ रहे हैं। हालांकि, दोनों ओपनर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि डेवन कॉनवे को मौका दो। कुछ एक्सपर्ट ये भी कह रहे हैं कि आर अश्विन की जगह पेसर अंशुल कंबोज या अन्य किसी तेज गेंदबाज को खिलाओ और अपनी नई गेंद के विकल्पों को बढ़ाओ। इसी को लेकर के श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की।

श्रीकांत ने कहा, "कॉनवे को जेमी ओवर्टन की जगह पर आना चाहिए और साथ ही अंशुल कंबोज को भी प्लेइंग इलेवन में लाना चाहिए। अश्विन के मामले में, उसे बाहर मत करो, लेकिन उसे पावरप्ले में गेंदबाजी करने से रोको। 7-18वें ओवर के बीच वह प्रभावी हो सकते हैं। जडेजा और नूर अहमद के साथ, वे कम से कम 10 ओवर में आसानी से खींचकर रख सकते हैं। मैं त्रिपाठी को बाहर कर दूंगा और कंबोज को लाऊंगा और फिर ओवर्टन की जगह कॉनवे को लाना पसंद करूंगा।"

सीएसके की आलोचना इसलिए भी होती है कि वे मुंबई इंडियंस की तरह अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका नहीं देती है। इस सीजन में, उनकी बल्लेबाजी में आंद्रे सिद्धार्थ जैसा युवा तूफानी बैटर बेंच पर बैठा है, जबकि पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं। श्रीकांत ने कहा कि 18 वर्षीय खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं शिवम दुबे को इलेवन में खिलाऊंगा और आंद्रे सिद्धार्थ को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाऊंगा। यहां तक ​​कि मुकेश चौधरी भी एक अच्छा विकल्प हैं, उन्होंने पहले भी सीएसके के लिए अच्छी गेंदबाजी की है।"

About rishi pandit

Check Also

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 300 का सपना देख रही SRH का किया बंटाधार

नई दिल्ली अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार, 3 अप्रैल की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *