Monday , May 27 2024
Breaking News

सीएम हाउस से प्राप्त 40 शिकायतों का हुआ त्वरित निराकरण


        सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सीएम हाउस कार्यालय भोपाल से जिले अंतर्गत अनुभाग रामपुर बाघेलान एवं सतना शहर के रहवासियों एवं हितग्राहियों के द्वारा की गयी विभिन्न विषयों से संबंधित प्राप्त 40 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया है। शिकायत प्राप्त होने के उपरांत कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा शिकायत के त्वरित एवं उचित निराकरण कराये जाने बाबत अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बाघेलान तथा आयुक्त नगर पालिक निगम सतना को निर्देशित किया गया। निर्देश प्राप्ति के पश्चात अनुविभागीय अधिकारी रामपुर बाघेलान और आयुक्त नगर पालिक निगम सतना द्वारा जांच दल के माध्यम से तत्काल विभिन्न विषयों की शिकायतों की जांच करायी गयी और शिकायतों का शीघ्र समाधान कराया गया।
अनुभाग रामपुर बाघेलान एवं नगर निगम सतना अंतर्गत कुल 40 शिकायतों का निराकरण किया गया। शिकायतों के त्वरित निराकरण कराये जाने की कार्यवाही से सभी शिकायतकर्ता पूर्णतः संतुष्ट है।  

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस आज
     सतना 7 सितम्बर 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार 8 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन से सभी जिले के कलेक्टर, एसपी, आईजी, कमिश्नर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस में कानून व्यवस्था फसलों की स्थिति और विकास रथ के संबंध में चर्चा की जायेगी।

निर्वाचन प्रकोष्ठ के नोडल, सहायक नोडल की बैठक आज
       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए गठित विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक की गई तैयारियों एवं कार्यवाहियों की समीक्षा करेंगे। यह समीक्षा बैठक 8 सितम्बर 2023 को दोपहर 12.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगी। इन प्रकोष्ठों में कार्मिक व्यवस्था, ईवीएम, शिकायत, डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, चुनाव सामग्री प्रकोष्ठ, एमसीएमसी पेड न्यूज प्रकोष्ठ, दिव्यांगजन एवं 8¬¬0 प्लस वोटर तथा चुनाव सामग्री वितरण एवं मतगणना प्रकोष्ठ की तैयारियों की समीक्षा होगी। सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर और एसडीएम उचेहरा तथा रामनगर भी उपस्थित रहेंगे।

जिले में अब तक 491.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
       सतना 7 सितम्बर 2023/जिले में इस वर्ष 1 जून से 7 सितम्बर 2023 तक 491.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 19.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 507.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 341.7 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 453.8 मि.मी., बिरसिंहपुर में 422.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 447.8 मि.मी., नागौद में 895.7 मि.मी., जसो (नागौद) में 331.8 मि.मी., उचेहरा में 565 मि.मी., मैहर में 336 मि.मी., अमरपाटन में 582 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 519.2 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 716.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

पुनरीक्षण की कार्यवाही में 11 सितम्बर तक लिये जायेंगे आवेदन
शनिवार एवं रविवार को सभी मतदान केंद्रों में लगेंगे विशेष शिविर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दावे/आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 11 सितम्बर 2023 तक बढ़ा दी गई है।  पुनरीक्षण के दौरान बीएलओं द्वारा प्राप्त की जा रही दावे/आपत्तियों की समीक्षा करने पर यह पाया गया है कि अभी और नवीन एवं छुटे हुये पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की आवश्यकता है। जेण्डर रेशियों की समीक्षा करने पर यह पाया गया है कि 2 सितम्बर 2023 की स्थिति में जिले का जेण्डर रेशियों 903 था, जबकि जिले की जनसंख्या का जेण्डर रेशियों 927 है। इससे यह स्पष्ट होता है कि अभी भी पात्र महिलाओं/नव विवाहिता महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के लिये शेष बचे हुए हैं। जेण्डर रेशियों में वृद्धि के लिए महिला मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की नितान्त आवश्यकता है। कार्य की पूर्ति करने हेतु जिला स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 9 सितम्बर (शनिवार) एवं 10 सितम्बर (रविवार) को प्रत्येक मतदान केन्द्रों में विशेष कैम्प आयोजित किये जावेगें।
     विशेष कैम्प के दौरान बीएलओं के साथ-साथ बीएलओं सुपरवाईजर, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव एवं जन शिक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर छूटे हुये युवा मतदाताओं तथा छुटी हुई पात्र महिलाओं/नवविवाहिता महिलाओं (जिनकी उम्र 18 वर्ष की पूर्ण हो गई है, या 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की पूर्ण हो जावेगी), उनसे प्रारूप-6 प्राप्त कर संबंधित बीएलओं को उपलब्ध करायेगें, और बीएलओं प्राप्त फार्मों की फीडिंग उसी दिन बीएलओं एप में दर्ज करना सुनिश्चित करेगें।
     जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदार/नायब तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर परिषद एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास एवं जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी, (डीपीसी) अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगें कि उपरोक्तानुसार उनका मैदानी अमला यथा बीएलओं सुपरवाईजर, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव द्वारा विशेष कैम्प की तिथियों में सौपे गये कार्यों का संपादन किया जा रहा है या नहीं। भ्रमण के दौरान अनुपस्थित पाये गये, कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करायेंगे तथा साथ ही विशेष कैम्प के दौरान कर्मचारियों को मतदाताओं से वांछित अभिलेख प्राप्त करने व अन्य किसी प्रकार की कठिनाई या समस्या आती है तो संबंधित अधिकारी तत्समय ही निराकरण कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। विशेष कैम्पों की तिथियों के कार्यों के सुचारू संचालन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर 9 सितम्बर (शनिवार) एवं 10 सितम्बर (रविवार) को प्राप्त किये गये दावे/आपत्तियों की संख्यात्मक जानकारी 2-2 घण्टे के अंतराल में प्राप्त कर जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम को जानकारी से अवगत करायेगें।

विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला आज रामनगर में

भारत सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं के शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयुष्मान भवः अभियान के अन्तर्गत सतना जिले में 6 सितम्बर से 15 सितम्बर तक विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है।
     कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिले मं आयोजित इन स्वास्थ्य मेलों में चिकित्सा महाविद्यालय सतना के विशेषज्ञों द्वारा आने वाले हितग्राहियों को स्वास्थ्य जांच उपचार, परामर्श प्रदान किया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 6 सितम्बर को सिविल अस्पताल अमरपाटन में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने किया। विकासखण्ड रामनगर में 8 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवराजनगर, 9 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर बघेलान और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी, 11 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझगवां, 13 सितम्बर को सिविल अस्पताल नागौद, 14 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उचेहरा और 15 सितम्बर को सिविल अस्पताल मैहर में यह विकासखण्ड स्तरीय मेले लगेंगे।
     विकासखण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में हृदय रोग, कैंसर, स्त्री रोग, शिशु रोग, दंत रोग, क्षय रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, डायविटीज, कुष्ठ रोग, 0 से 18 वर्ष के बच्चों 4 डी स्क्रीनिंग, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच सभी परीक्षण, पैथालाजी जांच तथा आवश्यक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया जावेगा। रक्तदान, नेत्रदान, देहदान, पोषण आहार, स्वच्छता, परिवार कल्याण नसबंदी आपरेशन एवं एड्स संबंधी जानकारी एवं परामर्श दिया जावेगा। आयुष्मान मेले में आने वाले हितग्राही जिन्हें उच्च उपचार (सर्जरी) की आवश्यकता हैं। उन्हें आयुष्मान योजनान्तर्गत चिन्हित अस्पताल में रेफर करके निःशुल्क ईलाज कराया जायेगा। आयुष्मान मेले में आने वाले हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड तथा हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जायेगा। इसके लिए हितग्राही अपना परिवार समग्र आईडी, आधारकार्ड, एवं आधार लिंक मोबाइल नंबर साथ में लेकर आयेंगे।
आयुष्मान मेले में बनेंगे आयुष्मान कार्ड
      आयुष्मान भव अन्तर्गत सतना जिले में आयोजित हो रहे आयुष्मान मेले में हितग्राहियों के आयुष्मान भारत कार्ड भी बनाये जायेंगे। सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के लिए संबंधित बीएमओ को मेला प्रभारी बनाया गया है। स्वास्थ्य मेला प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक अनवरत चलेंगे।
    देवराजनगर मेले के लिए बीएमओ डॉ. आलोक अवधिया, रामपुर बघेलान में डॉ. आरके सतनामी, कोठी में डॉ. अलका माहुले, मझगवां में डॉ. एसके वर्मा, नागौद में डॉ. प्रमोद प्रजापति, उचेहरा में डॉ. एके राय और मैहर में बीएमओ डॉ. ज्ञानेश गौतम स्वास्थ्य आयुष्मान के मेला अधिकारी होंगे।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की रोस्टरवार डयूटी
    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आयुष्मान भव अभियान के तहत विकासखण्ड स्तर के इन स्वास्थ्य आयुष्मान मेलों में 10 प्रकार की चिकित्सा के विशेषज्ञ डॉक्टरों की डयूटी रोस्टरवार लगाई गई है। इनमें मेडीकल कालेज सतना और जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ मेलों में उपलब्ध रहेंगे। जिनमें हृदय रोग विशेषज्ञ, शल्य क्रिया स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, नाक, कान, गला, अस्थि रोग, स्किन रोग और मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवायें उपलब्ध कराई जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol : रेत डंप कर लौट रहे हाइवा ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल

Madhya pradesh shahdol haiwa returning after dumping sand trampled bike riders one dead two injured …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *