Sunday , May 5 2024
Breaking News

अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता 31 अक्टूबर तक


   सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारतीय डाक विभाग द्वारा अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान वर्ष 2023-24 के तहत पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 31 अक्टूबर 2023 तक किया गया है। इस प्रतियोगिता का विषय नए भारत के लिए डिजिटल इंडिया/Digital India for NewIndia  निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लिए रखी गई है। प्रतियोगिता 18 वर्ष तक तथा 28 वर्ष के अधिक के लिए दो श्रेणियाँ में रखी गई है। इन दोनों श्रेणियों में अंतर्देशीय पत्र (अधिकतम 500 शब्दों में) एवं लिफाफा (अधिकतम 1000 शब्दों में) की दो उप श्रेणियां रखी गई हैं। हस्तलिखित पत्र हिन्दी/अंग्रेजी में संबंधित प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट/साधारण डाक के माध्यम से अथवा हाथो-हाथ भेजा जा सकता है। प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक डाकघर का पता अपने निकटतम डाकघर से प्राप्त किया जा सकता है। पत्र में प्रतिभागी को उम्र के संबंध में स्व हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र देना होगा की 1 अक्टूबर 2023 को मेरी आयु 18 वर्ष से कम/अधिक है।
      मध्यप्रदेश परिमंडल से प्रत्येक उपश्रेणी के सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को क्रमशः 25,000 रूपये, 10,000 रूपये एवं 5,000 रूपये से सम्मानित किया जाएगा। चयनित प्रविष्टियों को अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु महानिदेशालय नई दिल्ली भेजा जाएगा। महानिदेशालय नई दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रत्येक उपश्रेणी में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियों को क्रमशः 50,000 रूपये 25,000 रूपये एवं 10,000 रूपये से सम्मानित किया जाएगा। पत्र लेटर बॉक्स में पोस्ट करने की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर 2023 रखी गयी है। इसके बाद पोस्ट किए गए पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। परिमंडल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 15 दिसम्बर 2023 एवं अखिल भारतीय स्टार पर चयनित प्रतिभागियों का परिणाम 31 मार्च 2024 तक घोषित किया जावेगा। परिमंडल प्रमुख ब्रजेश कुमार, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, परिमंडल, भोपाल द्वारा सभी नागरिकों से अखिल भारतीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान से जुड़ने की अपील की गई है।

सामग्री किराये पर लेने हेतु ई-निविदा 7 सितम्बर तक

जिले की विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये लाईट, माईक, टेंट एवं शामियाना सामग्री किराये पर लिये जाने हेतु ई-निविदा 7 सितम्ब्र को अपरान्ह 3 बजे तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा की जा सकती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्राप्त निविदायें 12 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य निर्वाचन) द्वारा नियुक्त समिति के द्वारा खोली जावेगी। बेवसाईट www.satna.nic.in, https:@@mptenders.gov.in  पर निविदा फार्म एवं समस्त जानकारी देखी जा सकती है।  

गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा आज मैहर में

प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा 5 सितम्बर को प्रातः 9 बजे मैहर में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के बाद रात्रि 10 बजे रीवा पहुंचेंगे।

राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप संचालक श्री सौरभ सिंह ने बताया कि विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार प्रत्येक जिला स्तर पर तीन विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार दिया जाना हैं। जिला स्तरीय विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। वर्ष-2023-24 के लिये राज्य स्तरीय पुरस्कार की प्रविष्टियां संचालनालय को और जिला स्तरीय विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार प्रदान किये जाने की प्रविष्टियां जिला कार्यालय में जमा होंगी।  उल्लेखनीय है कि नशा मुक्ति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियो, स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने के लिये, विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार नियम-2010 बनाये गये हैं। विवेकानन्द नशामुक्ति पुरस्कार अंतर्गत राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पुरस्कार दिये जाने का प्रावधान किया गया हैं। विस्तृत जानकारी वेबसाइट  https:@@socialjustice.mp.gov.in@  से डाउनलोड कर प्राप्त की जा सकती हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *