Saturday , May 4 2024
Breaking News

राज्यमंत्री ने अमरपाटन क्षेत्र के नागरिकों को दी गई सौगातें

  • वाणसागर बांध के विशेष मरम्मत कार्य हेतु 26 करोड़ 62 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी
  • तीन सड़कों  के लिए स्वीकृति कराए 8 करोड़ 57 लाख 78 हजार रुपए


    सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/  पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने बताया कि अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र विभिन्न सड़कों के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो चुका है। राज्यमंत्री श्री पटेल के प्रयासों से बाणसागर बांध परियोजना के आरवीसी एवं एलवीसी स्लूस गेट एवं रेडियल गेटों के रिसाव को रोकने राज्य शासन द्वारा 26 करोड़ 62 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं अमरपाटन क्षेत्र की तीन प्रमुख सड़कों के लिए 8 करोड़ 57 लाख 78 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
      राज्य शासन की स्थाई वित्तीय समिति की 250वीं बैठक में लोक निर्माण विभाग से निर्मित होने वाली सड़के जिसमे ग्राम ताला से मैरटोला होते हुए छतुरिहा टोला पहुंच मार्ग लंबाई लगभग 3.20 कि.मी. लागत राशि 2 करोड़ 83 लाख 93 हजार रुपए, दूसरी सड़क ग्राम अजमाईन से ताला-छतुरिहा टोला पहुंच मार्ग लंबाई 3.80 कि.मी. लागत राशि 3 करोड़ 8 लाख 14 हजार रुपए साथ ही विकासखंड रामनगर अंतर्गत ग्राम देवदही से बरगाही टोला, पुल सहित पहुंच मार्ग लंबाई 3.10 कि.मी. लागत राशि 2 करोड़ 65 लाख 71 हजार रुपए की सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
    इसी प्रकार जल संसाधन विभाग द्वारा बाणसागर बांध के आरबीसी, एलबीसी के स्लूस वेल एवं स्लूस गेट तथा मुख्य बांध के 18 नग रेडियल गेटों से हो रहे रिसाव को रोकने के लिए सुधार कार्य की विशेष मरम्मत हेतु 26 करोड़ 62 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाई है। गौरतलब है कि इनकी मांग क्षेत्रवासियो, ग्रामीणों द्वारा निरंतर की जा रही थी। राज्यमंत्री श्री पटेल की पहल पर क्षेत्र की इन सौगातों के मिलने पर ग्रामीणों द्वारा राज्यमंत्री श्री पटेल का आभार जताया गया है।

आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल रविवार 3 सितम्बर को चित्रकूट और मुकुंदपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री श्री पटेल 3 सितम्बर को प्रातः 4.30 बजे अमरपाटन से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रातः 6 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक एक सतना में आयोजित सतना हाफ मैराथन 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 8 बजे सतना से चित्रकूट के लिए प्रस्थान करेंगे और प्रातः 9 बजे मझगवां पहुंचकर मिचकुरिन से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे। राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 2 बजे मुकुंदपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और सायं 4 बजे महाराजा मारतण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एण्ड जू सेन्टर मुकुंदपुर में बटरफ्लाई पार्क का लोकार्पण एवं रेप्टाइल हाउस का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सायं 6 बजे अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *