सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ उपसंचालक पशु चिकित्सा ने जिले में लम्पी स्किन रोग से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी की गई हैं। जिसके अनुसार लम्पी स्किन रोग उदभेद के लक्षण दिखाई पडने पर तत्काल रोग के प्रसार पर नियत्रण उपचार टीकाकरण नमूनों का एकत्रीकरण जैव सुरक्षा आदि से संबधित निर्देशो का पालन सुनिश्चत करे। संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करे। संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्रो मे पशुओं के आवागमन को प्रतिबंधित करे। सक्रमित क्षेत्र मे बीमारी फैलाने वाली वेक्टर (मक्खी मच्छर आदि) के रोकथाम हेतु आवश्यक कदम उठावे। संक्रमित क्षेत्र के केन्द्र से 10 किलोमीटर की परिधि के बाजार में पशु की बिकी पशु प्रर्दशनी पशु संबंधी खेल आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये। संक्रमित क्षेत्र पशु घर पर साफ-सफाई विषाणुनाशक रसायन का प्रयोग करे। संक्रमित पशु का टेग नम्बर के आधार पर चिन्हाकन करे। टीकाकरण हेतु संक्रमित क्षेत्र के 5 किलोमीटर रेडियस में रिंग वैक्सीनेशन 5 किलोमीटर की रेडियस में बाहर से अन्दर की तरफ किया जावे।
इसी प्रकार संक्रमित क्षेत्र संबधित संस्था द्वारा रिकार्ड संधारित किया जाय जिसे संबधित पशु चिकित्सक द्वारा सत्यापित किया जाये। ऐल०ऐस०डी० रोड से मृत पशु को भी संबंधित पशु चिकित्सक द्वारा सत्यापित किया जाये। ऐल०ऐस०डी० से प्रभावित मृत पशु का फोटो संधारित किये जाने एंव सत्यापन उपरान्त ही ऐल0ऐस0डी0 से मृत पशु की रिर्पाेट भेजी जाये। संक्रमित क्षेत्र मे ऐल०ऐस०डी० से मृत पशु के शव का निष्पादन वैज्ञानिक तरीके किया जाय।
एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी का प्रशिक्षण सम्पन्न
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठित एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी तथा एटी दलों में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला पंचायत सतना के सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील होता है। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जाती है। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. बीके गुप्ता एवं जिला पेंशन अधिकारी देवेन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा एसएसटी, एफएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एटी दलों में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों को विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए उन्हें सौंपे गये दायित्वों को निभाने की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिये आवासीय सुविधा
प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर संस्थान में शिक्षा दिलाये जाने के मकसद से पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इन वर्गों के विद्यार्थियों के लिये जिला मुख्यालय पर 100 सीटर कन्या छात्रावास एवं 50 सीटर बालक छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। ब्लाक मुख्यालय में किराये के भवन में छात्रावास संचालित करने की योजना भी चलाई जा रही है। वर्ष 2023-24 में कन्या छात्रावास भवन के लिये 12 करोड़ रूपये और बालक छात्रावास भवनों के लिये 5 करोड़ 70 लाख रूपये का विभागीय बजट में प्रावधान किया गया है।
विकासखण्ड अकादमिक समन्वय एवं जनशिक्षक पद के लिए काउंसलिंग 9 सितम्बर को
जिला परियोजना समन्वय अधिकारी ने बताया कि जिले में विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षकों से की जानी है। इन पदों की पूर्ति हेतु 9 सितम्बर 2023 को कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र, सिविल लाईन सतना (पुराना कार्यालय जिला पंचायत भवन) में प्रातः 11 बजे काउंसलिंग आयोजित की गई। संबंधित उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक जो पद की अर्हता रखते हों, काउंसलिंग में अपने वरिष्ठता क्रम में भाग ले सकते है। संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण रीवा सम्भाग से प्राप्त सूची जो कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र सतना के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव 4 सितम्बर को
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 4 सितम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय सतना में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट ड्राइव में सुजकी मोटर गुजरात प्रा0लि0 में 2 वर्ष के ट्रेनिंग प्रोग्राम पद हेतु 10 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण तथा जय भारत मारूति पुणे द्वारा मशीन आपरेटर पद हेतु 10 वीं से स्नातक के आवेदक जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो। 4 सितम्बर को अपने समस्त मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।