Saturday , May 3 2025
Breaking News

कलेक्टर ने किया मझगवां क्षेत्र का भ्रमण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मझगवां के संभावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा मंगलवार को जिले के विकासखण्ड मझगवां क्षेत्र का भ्रमण कर यहां बनाये जा रहे हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. परीक्षित झाड़े सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।  

राज्यमंत्री श्री पटेल आज अमरपाटन आयेंगे

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग, अल्प संख्यक कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 30 अगस्त को प्रातः 9.40 बजे आनन्द बिहार रीवा एक्सप्रेस से सतना आकर अमरपाटन के लिए प्रस्थान करेंगे।

जनसुनवाई में 90 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 90 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अपने कक्ष में बैठकर दूर-दराज से आये ग्रामीण की समस्यायें सुनी। डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
    जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे।

राज्य शासन द्वारा 30 अगस्त रक्षाबंधन पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित

राज्य शासन द्वारा बुधवार, 30 अगस्त 2023 रक्षाबंधन पर्व को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पूर्व में 30 अगस्त 2023 रक्षाबंधन पर्व सामान्य अवकास के रूप में घोषित था। इसी अनुक्रम में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट्स एक्ट 1881 का क्रमांक 26 की धारा 25 के अन्तर्गत 30 अगस्त 2023 बुधवार को रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

31 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा
    कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा द्वारा 31 अगस्त को कजलिया पर्व के अवसर पर सतना जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश बैंक एवं कोषालयों पर लागू नहीं होगा।

अग्निवीर सैनिकों की भर्ती 24 नवम्बर से लखनऊ में
    युनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर स्कीम में सेवारत सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों/विधवाओं/वीर नारियों के बच्चों तथा सेवारत सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों के सगे भाइयों एवं डिफेन्स सिक्योरिटी कोर के बच्चों एवं भाइयों की भर्ती एडम असिस्टैंट (क्लर्क), स्टोर कीपर टेकनिकल (एस०के०टी०), जी०डी० (एम्बुलेंस असिस्टैन्ट एवं ड्राइवर मिलिटरी वीकल), ट्रेड्समैन 10वीं पास (चेफ, वाशरमैन, स्टेवार्ड, ड्रेसर एवं म्यूजीशियन), म्यूजीशियन की ओपेन कटेगरी एवं ट्रेड्समैन 8वीं पास (हाउस कीपर) की भर्ती 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर 2023 तक हेडक्वार्टर ए०एम०सी० सेंटर कॉलेज, लखनऊ में आयोजित की गई है। योग्य कैन्डीडेट 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2023 के मध्य ईमेल uhq2023@joinamc.com  पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *