Saturday , November 23 2024
Breaking News

विधानसभा चुनाव के लिए वीएसटी दलों का गठन


       सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभा क्षेत्रवार वीडियो सर्विलास टीमों (वीएसटी) का गठन कर दिया है। सभी वीएसटी अपने क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय में उपस्थित होकर उनके निर्देशन में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली संवेदनशील घटनाओं, सार्वजनिक रैलियों, सभाओं, जुलूस आदि का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करेगी, और आयोग के निर्देशानुसार वीडियोग्राफी कर सीडी एवं क्यू सीट तैयार कर अपने रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेगी। वीडियो सर्विलास टीम के लिए वीडियो ग्राफर पृथक से उपलब्ध कराये जायेंगे।
    वीएसटी के नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में रखा गया है। जिसमें वीएसटी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। विधानसभा क्षेत्रवार गठित वीडियो सर्विलास टीम में चित्रकूट विधानसभा 61 के लिए उपयंत्री हमदम द्विवेदी सहायक ग्रेड-3 लोकेश चौधरी, विधानसभा 62 रैगांव के लिए उपयंत्री वेदनारायण द्विवेदी और सहायक ग्रेड-3 रामलाल सिंह, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के लिए उपयंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह, सहायक ग्रेड-3 शिवाकांत त्रिपाठी, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद के लिए पीसीओ बृजेन्द्र सिंह, सहायक ग्रेड-3 पुरुषोत्तम शर्मा, विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर के लिए पीसीओ रामलाल रावत और सहायक ग्रेड-3 अखिलेश राय, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन के लिए पीसीओ उमेश गौतम और सहायक ग्रेड-3 भूपेन्द्र सिंह तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान के लिए पीसीओ संतोष गुप्ता और सहायक ग्रेड-3 दिनेश पाण्डेय को वीडियो सर्विलास टीम प्रमुख के रूप में रखा गया है।

लेखन सामग्री की निविदा 5 सितम्बर तक

सतना जिले में आगामी विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान लेखन सामग्री, चुनाव सामग्री क्रय करने निविदा आमंत्रित की गई है। ई-निविदा प्रपत्र 5 सितम्बर को दोपहर 3 बजे तक जमा की जा सकेगी। निविदा संबंधी जानकारी जिले की बेवसाइट पर देखी जा सकती है। प्राप्त निविदायें 7 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नियुक्त समिति द्वारा खोली जायेगी।

4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

म.प्र. राजस्व विभाग के संशोधित प्रावधानानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रघुराजनगर द्वारा तहसील रघुराजनगर के ग्राम हटिया निवासी कलउआ उर्फ कल्ली डोहर को पति की जहरीला कीड़ा काटने से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।  

विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वीवीटी गठित

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रचार-प्रसार के दौरान बनाई गई सीडी और क्यू सीट के अवलोकन के लिए विधानसभा क्षेत्रवार वीवीटी वीडियो अवलोकन टीम का गठन कर दिया है। यह दल अपने रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में उपस्थित होकर वीएसटी से प्राप्त क्यू सीट एवं सीडी का अवलोकन कर प्रतिवेदन व्यय लेखा को देंगे। वीएसटी के नियुक्त अधिकारियों का प्रशिक्षण एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट भवन के सभाकक्ष में रखा गया है। जिसमें वीएसटी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
      विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त वीवीटी में विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के लिए सहकारी निरीक्षक आशीष कुमार अवस्थी, सहायक ग्रेड-3 रविशंकर द्विवेदी, विधानसभा 62 रैगांव के लिए सहकारी निरीक्षक धर्मेन्द्र अहिरवार और सहायक ग्रेड-3 श्यामकिशोर गर्ग, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के लिए सहकारिता निरीक्षक सोनाली गुप्ता, सहायक ग्रेड-3 ऊषा उइके, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद के लिए सहकारी निरीक्षक मनोज कुमार गोनकर, सहायक ग्रेड-3 प्रशांत पाण्डेय, विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर के लिए उप अंके0 अधिकारी मयंक मिश्रा और सहायक ग्रेड-3 विपिन कुमार खरादी, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन के लिए ग्रा0कृ0वि0 राजललन बागरी और सहायक ग्रेड-3 प्रकाशचन्द्र मिश्रा तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान के लिए सहकारी निरीक्षक एलडी सोनकर और सहायक ग्रेड-2 चंदिका प्रसाद तिवारी को नियुक्त किया गया है।

विधानसभा वार लेखा टीमों का गठन

भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय से संबंधित अभिलेखों की जांच के लिये लेखा टीमों का गठन कर दिया है। सभी टीमों में से एक टीम प्रमुख और एक सहायक कर्मचारी रहेगा।
    नियुक्त लेखा टीम निर्वाचन व्यय लेखा प्रकोष्ठ प्रभारी डीके द्विवेदी, जिला पेंशन अधिकारी बद्री प्रसाद, जिला पंचायत के निर्देशन में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने से लेकर मतगणना तक उनके द्वारा प्रस्तुत निर्वाचन व्यय लेखा की जांच निरीक्षण का कार्य करेंगे।
  लेखा टीमों का प्रशिक्षण एक सितम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में होगा। विधानसभा क्षेत्रवार नियुक्त लेखा टीमों में विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के लिए लेखा अधिकारी सच्चिदानन्द ओझा और सहायक लेखा अधिकारी चन्द्रिका द्विवेदी, विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के लिए संभागीय लेखापाल आकाश सिंह और लेखापाल विवेक खरे, विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के लिए लेखा अधिकारी सौरभ पाठक, वरि0 लेखा परीक्षण सुखलाल प्रजापति, विधानसभा क्षेत्र 64 नागौद के लिए संभागीय लेखा अधिकारी सुरजीत सिंह, लेखापाल भगत सिंह क्षत्रिय, विधानसभा क्षेत्र 65 मैहर के लिए सहायक लेखा अधिकारी मोतीलाल सोनी, लेखापाल आदित्य कुमार अग्रवाल, विधानसभा क्षेत्र 66 अमरपाटन के लिए सहायक लेखा अधिकारी ओपी द्विवेदी, सहायक लेखा अधिकारी राजेश बढ़ौलिया तथा विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान के लिए सहायक लेखा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला और कनि0 लेखा परीक्षक संतोष कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *