सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम प्रदर्शनों केन्द्रों तथा प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को जिले की विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 471 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 62, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 30, तहसील मझगवां कार्यालय में 119, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 174, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 20, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 40 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 26 सहित कुल 471 लोगों ने माकपोल किया।
इसी प्रकार प्रचार रथ के माध्यम से अब तक विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के 229, रैगांव के 217, सतना के 276, नागौद के 232, मैहर के 295, अमरपाटन के 267 तथा रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के 267 मतदान केन्द्रों में प्रदर्शन कर मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिले में अब तक 425.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
जिले में इस वर्ष 1 जून से 28 अगस्त 2023 तक 425.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 423.9 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 290.7 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 422.4 मि.मी., बिरसिंहपुर में 372.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 408.8 मि.मी., नागौद में 813.7 मि.मी., जसो (नागौद) में 278.5 मि.मी., उचेहरा में 472 मि.मी., मैहर में 278.5 मि.मी., अमरपाटन में 517 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 400.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 644.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।