Monday , April 29 2024
Breaking News

सर्वाेत्तम कृषक समूह एवं सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित


      सतना,भास्कर हिंदी न्यूज/ कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) अंतर्गत मूल्यांकन वर्ष 2022-23 हेतु सर्वाेत्तम कृषक समूह, सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। पात्र कृषक निर्धारित प्रारूप में इसकी प्रविष्टियां पूर्ण कर सभी आवश्यक दस्तावेज सहित आवेदन विकासखण्ड स्तर पर संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में 31 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते है।
      किसान कल्याण तथा कृषि विकास के परियोजना (आत्मा) ने बताया कि जिला स्तरीय सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार की राशि 25 हजार, विकासखण्ड स्तरीय सर्वाेत्तम कृषक पुरस्कार राशि 10 हजार रुपए, जिला स्तरीय सर्वाेत्तम कृषक समूह पुरस्कार राशि 20 हजार रुपए दी जाएगी। जिले के ऐसे उन्नतशील कृषक जिनके द्वारा वैज्ञानिक तरीके से नवीन कृषि तकनीक अपनाकर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन तथा कृषि अभियांत्रिकी में सर्वाेत्तम उत्पादन प्राप्त किया जा रहा है। वे कृषक इस पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप विकासखण्ड स्तर पर संबंधित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है। ध्यान रहे ऐसे कृषक अथवा समूह जिनका गत वर्षों में चयन हुआ है, आगामी 10 वर्षों तक उनको पुरस्कार हेतु शामिल नहीं किया जा सकेगा। जिससे अन्य कृषकों/कृषक समूहों को तकनीकी अंगीकरण हेतु प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

प्रतिदिन भेजें प्रारूप-6 की जानकारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिरसिंहपुर में ली बैठक
      फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में अपर कलेक्टर ऋषि पवार ने बिरसिंहपुर में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर संबंधित अनुभाग के एसडीएम और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ, नगरीय निकाय, सीडीपीओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं महिला बाल विकास के सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
      अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समीक्षा करने पर पाया गया कि आयोग द्वारा निर्धारित लक्ष्यानुसार नाम जोड़ने के आवेदन कम प्राप्त हो रहे हैं। पूरी टीम को व्यक्तिगत रूचि लेकर सभी 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 19 और 20 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष कैंपों का पर्यवेक्षण करते हुए बीएलओ सुपरवाइजर बार प्राप्त दावे और आपत्तियों का विवरण ग्रुप में प्रेषित करेंगे। साथ ही सायं  7.30 बजे तक अनिवार्य रूप से समीक्षा की रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। समस्त ईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा बीएलओ को प्राप्त प्रारूप-6 की संख्यात्मक जानकारी उनके कार्य की प्रगति जिला मुख्यालय को शाम 5 बजे तक भेजना सुनिश्चित करें।
     फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के दौरान आयोग से जारी कार्यक्रम अनुसार रविवार को मतदान केंद्रों में आयोजित विशेष कैंप को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर से गठित निरीक्षण दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र सतना के मतदान केंद्र क्रमांक-08, 105, 111, 112, 201, 202, 203, 204, 206, 215, 216, 217, 218, 219, 226, 227, 228, 254, 255, 256, 257, 258, 260 एवं विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान के मतदान केंद्र क्रमांक-06, 50, 51, 52, विधानसभा क्षेत्र 62 रैगांव के मतदान केंद्र क्रमांक-252, 253 एवं विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के मतदान केंद्र क्रमांक-84, 86, 90, 91, 92, 133, 134, 136, 190, 191, 192, 193, 194, 204, 205, 206, 208, 209, 210, 211, 212, 213, के मतदान केदो का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्रों में से विधानसभा क्षेत्र 63 सतना के मतदान केंद्र 227 एवं विधानसभा क्षेत्र 67 रामपुर बघेलान के मतदान केंद्र क्रमांक-50, 51, 52 तथा विधानसभा क्षेत्र 61 चित्रकूट के मतदान केंद्र क्रमांक-131 के बीएलओ मतदान केंद्र में अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित बीएलओ को एससीएन जारी करना प्रस्तावित किया गया है।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों और प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं का किया जा रहा जागरूक

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम प्रदर्शनों केन्द्रों तथा प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को जिले की विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 99 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 30, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 12, तहसील मझगवां कार्यालय में 43, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 14 सहित कुल 99 लोगों ने माकपोल किया।
    इसी प्रकार प्रचार रथ के माध्यम से अब तक विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के 138, रैगांव के 122, सतना के 185, नागौद के 122, मैहर के 216, अमरपाटन के 182 तथा रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के 147 मतदान केन्द्रों में प्रदर्शन कर मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *