सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ शहर के लालता चौक में एक जर्जर भवन के छज्जे भरभरा कर धराशायी हो गए। इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन वहां खड़े आधा दर्जन दो पहिया वाहन चकनाचूर हो गए।
सतना शहर के बाजार क्षेत्र के लालता चौक में स्थित एक पुराने तीन मंजिला भवन के छज्जे शुक्रवार की दोपहर भरभरा कर गिर गए। गनीमत रही कि बाजार की भीड़ के बावजूद उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। लिहाजा किसी को कोई चोट तो नहीं आई लेकिन नीचे खड़ी स्कूटी और बाइक समेत आधा दर्जन दो पहिया वाहन मलबे में दबकर चकनाचूर हो गए।
लालता चौक में बनी यह पुरानी बिल्डिंग मौला बक्श की है। इसमें मुकेश भार्गव, सुनील भार्गव, अनिल भार्गव एवं राकेश भार्गव रहते हैं। नीचे इसी भार्गव परिवार की दुकान है। पुरानी बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे मंजिल का बारजा जर्जर था। दोपहर के वक्त अचानक दोनों तलों का बारजा नीचे आ गया। मलबा गिरते ही गाड़ियां उसके नीचे आ गई और बाजार में हड़कंप मच गया। तमाम लोग वहां आ पहुंचे। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस भी वहां पहुंच गई। बताया जाता है कि इस पुरानी बिल्डिंग को लेकर अदालती मामला चल रहा है।