Tuesday , April 22 2025
Breaking News

राज्यमंत्री श्री पटेल स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में


      सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/
 आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे से स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड सतना में आयोजित किया गया है। मुख्य समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। मुख्य समारोह स्वतंत्रता दिवस समारोह के पल-प्रतिपल निर्धारित कार्यक्रमानुसार 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे से 9.05 तक ध्वजारोहण कर सलामी लेंगे। प्रातः 9.05 बजे से 9.10 बजे तक परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे से 9.40 बजे तक मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन, प्रातः 9.40 बजे से 10 बजे तक मार्च पास्ट, प्रातः 10 बजे से 10.30 बजे तक पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन एवं प्रातः 10.30 बजे से पुरुस्कार वितरण किया जायेगा।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया 97 लाख की लागत से नगर परिषद के नवीन भवन का लोकार्पण

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सोमवार को विधानसभा अमरपाटन क्षेत्र अंतर्गत तहसील रामनगर में लगभग 97 लाख रूपये की लागत से निर्मित नगर परिषद के नवीन भवन का लोकार्पण किया एवं सभी नगर परिषद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार मध्यप्रदेश के विकास, उन्नति और समृद्धि के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर हर वर्ग खुशहाली के साथ अपना जीवन यापन कर रहा है तथा आत्मनिर्भर प्रदेश और भारत के निर्माण में अपना योगदान दे रहा है। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि जनता के स्नेह और विश्वास के लिए मैं आजीवन ऋणी रहूँगा।

राज्यमंत्री श्री पटेल तिरंगा रैली में शामिल हुए

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सोमवार को नगर परिषद रामनगर में थाना चौराहे से राम जानकी लक्ष्मी नारायण मंदिर तक निकाली गई हर घर तिरंगा यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता, सीएमओ लालजी ताम्रकार, पूर्व सरपंच संघ व गजास के पूर्व सरपंच शिव शंकर पटेल बिन्नू, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राम सुशील पटेल, सहित स्कूली छात्र-छात्राएं, प्रशासनिक अमला कार्यक्रम में हुई शामिल हुए। हर घर तिरंगा रैली में जन सेवा मित्रों ने निकालकर रैली को सफल बनाया।

हर घर तिरंगा अभियान के दूसरे दिन भी दिखा देशभक्ति का जज्बा, समाज के सभी वर्गाे ने फहराया तिरंगा

भारत देश के नागरिक आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में मना रहे हैं। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दूसरे दिन 14 अगस्त को नगर परिषद रामनगर, जनपद पंचायत सोहावल, उचेहरा, मैहर, अमरपाटन सहित सतना जिले में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, धर्मगुरुओ, शैक्षणिक, व्यापारिक, संस्थानों सहित जिले के आमजनो ने भी अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुये और अमर शहीद बलिदानियों को याद करते हुये राष्ट्र की आन-बान-शान का प्रतीक तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता निभाई। हर घर तिरंगा अभियान को लोकप्रिय बनाने में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी जज्बा दिखाते हुये अपने घरों में तिरंगा लहराया। हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के क्रम में शासन-प्रशासन द्वारा आयोजित किये जागरुकता कार्यक्रमों का सकारात्मक असर देखने को मिला। जिले के सभी नगरों और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के चलते पूरा जिला अब तिरंगामय दिख रहा है।
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा निकाली गई तिरंगा रैली
        अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में सोमवार को शहर में तिरंगा रैली निकाली गई। शहर के मार्गों में जागरूकता का संदेश देती हुई रैली को बस स्टैण्ड पहुंचने पर बसों तथा अन्य सवारी वाहनों में देश की आन-बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा तथा हर घर तिरंगा अभ्यिान के स्टीकर सम्मानपूर्वक चस्पा किये गये।

आज बंद रहेगी कम्पोजिट मदिरा दुकानें

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 (एक दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के तहत सतना जिले की समस्त कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, वाईन की फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), होटल बार (एफ, एल-3), विदेशी विनिर्माण इकाई (एफ, एल-9), देशी मद्य भण्डारण सतना, इकाईयां 15 अगस्त को पूर्णतः बंद रखी जायेगी। मदिरा दुकानों पर बिक्री निषेध रहेगी एवं सम्पूर्ण जिले में मदिरा परिवहन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। शुष्क दिवस में कही भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो तथा यह सुनिश्चित कर सतत निगरानी रखी जाये।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *