Tuesday , July 9 2024
Breaking News

crime:44 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर कब्जा जमाए बैठे थे माफिया व गुंडे

land mafiya:digi desk/BHN/ जबलपुर। जुआ किंग कांग्रेस नेता गजेंद्र सोनकर व अब्दुल रज्जाक पर नकेल कसने के साथ पुलिस जिले के तमाम माफिया व बदमाशों की कमर तोड़ने पर आमादा है। पुलिस के खौफ से गुंडे, बदमाश, माफिया भूमिगत होने लगे हैं। हालात यह है कि एंटी माफिया अभियान में अब तक 44 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमती कई हेक्टेयर शासकीय जमीन मुक्त कराई जा चुकी है जिस पर गुंडे, बदमाश अवैध कब्जा जमाए बैठे थे। अभियान के दौरान सबसे बड़ी कार्रवाई बड़ी ओमती निवासी अब्दुल रज्जाक, जोधपुर पड़ाव तिलवारा निवासी खनन माफिया महेश यादव व भानतलैया निवासी जुआ किंग कांग्रेस नेता व उसके परिवार के खिलाफ की गई। पुलिस, प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीमों ने ताबड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई करते हुए करीब 44 करोड़ 10 लाख रुपये कीमती शासकीय जमीन कब्जा मुक्त कराते हुए कई रसूखदारों के अवैध निर्माण पर भी बुल्डोजर चलाया।

निशाने पर ड्रग्स माफिया

करोड़ों की संपत्ति अवैध कब्जे से मुक्त कराने के बाद अब उन माफियाओं पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, जो कार्रवाई से बचे रहे। अगले अभियान में पुलिस की नजर ड्रग माफिया पर है। बताया जाता है कि शराब, स्मैक, गांजा के साथ जिले में नशीली दवाओं के अवैध कारोबारी सक्रिय हैं। पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान के निर्देश पर नशे का सामान बेचने वालों के खिलाफ ‘प्रहार’ अभियान चलाया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

संक्रमण की चेन को तोड़ने संवाद को बनाया प्रमुख अस्त्र, काउंसलर की भूमिका निभाई मुख्यमंत्री ने

“अभिनव पहल”   सतना/भोपाल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ महामारी के दौर में प्रदेश में ही नहीं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *