Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: पुलिस की भर्ती परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितम्बर तक


परीक्षा हेतु 4 केन्द्र बनाये गये


    सतना, भास्कर हिंदी न्यूज / म0प्र0 परीक्षा नियंत्रक म.प्र कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल द्वारा पुलिस विभाग अन्तर्गत आरक्षक संवर्ग (कार्यपालिक) की सीधी भर्ती हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 12 सितम्बर 2023 तक जिले के 4 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। इनमें आदित्य ग्रुप आफ टेक्नोलाजी एण्ड साइंस बिंग ए एवं बिंग बी महादेवा रोड शेरगंज, आदित्य कॉलेज आफ मैनेजमेट महदेवा रोड शेरगंज तथा विन्ध्य इन्स्टीयूट आफ मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च करही रोड अमौधा में तीन पालियों में प्रथम पाली प्रातः 8 बजे से 10.30 बजे तक द्वितीय पाली दोपहर 12.30 बजे से 2ः30 बजे तक एवं तृतीय पाली सायं 4.30 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्टिंग का समय परीक्षा प्रारम्भ होने के डेढ़ घण्टा पूर्व निर्धारित है। परीक्षा केन्द्र हेतु सहायक समन्वयक, प्रशासनिक आब्जर्बर, उड़नदस्ता, तकनीकी सहायक एवं सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किये गये है।
      कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा द्वारा एडीएम ऋषि पवार को सहायक समन्वयक, संयुक्त कलेक्टर नीरज खरे एवं प्रभारी तहसीलदार सौरभ द्विवेदी को प्रशासनिक आब्जर्बर, उड़नदस्ता, एनआईसी के मनोहर इंजीनियर को तकनीकी सहायक तथा डीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को सुरक्षा समन्वयक नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गये अधिकारी, कर्मचारी 12 अगस्त से 12 सितम्बर तक उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

कौशल प्रदर्शनी 18 अगस्त को

जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टार्स प्रोजेक्ट अन्तर्गत कौशल प्रदर्शनी 18 अगस्त को प्रातः 10 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्च0माध्य0 विद्यालय व्यंकट क्रमाक एक में आयोजित की जायेगी। कौशल प्रदर्शनी में जिला अन्तर्गत नवीन व्यवसायिक शिक्षा संचालित 61 विद्यालयों के माडल चार्ट लघु नाटिकायें आदि शामिल रहेंगी।

जिले में अब तक 389.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 11 अगस्त 2023 तक 389.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 411.1 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 256.3 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 371.6 मि.मी., बिरसिंहपुर में 354.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 401.8 मि.मी., नागौद में 706.4 मि.मी., जसो (नागौद) में 254.9 मि.मी.,उचेहरा में 441 मि.मी., मैहर में 239.5 मि.मी., अमरपाटन में 478 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 370.1 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 376.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

15 अगस्त को बंद रहेगी कम्पोजिट मदिरा दुकानें
         कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 (एक दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के तहत सतना जिले की समस्त कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, वाईन की फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), होटल बार (एफ, एल-3), विदेशी विनिर्माण इकाई (एफ, एल-9), देशी मद्य भण्डारण सतना, इकाईयां 15 अगस्त को पूर्णतः बंद रखी जायेगी। मदिरा दुकानों पर बिक्री निषेध रहेगी एवं सम्पूर्ण जिले में मदिरा परिवहन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। शुष्क दिवस में कही भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो तथा यह सुनिश्चित कर सतत निगरानी रखी जाये।

राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 180023301950 पर कॉल कर मतदाता
निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनपुम राजन ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए राज्य स्तरीय कॉल सेंटर स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नंबर 180023301950 है। श्री राजन ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी, सहायता एवं शिकायत के लिए मतदाता कार्यालयीन समय पर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह पूरी तरह से निःशुल्क है। टोल फ्री नंबर के माध्यम से मतदाताओं की समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा। श्री राजन ने बताया कि राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर के साथ ही प्रदेश के सभी 52 जिलों में 1950 के कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं। मतदाता 1950 पर कॉल कर निर्वाचन से जुड़ी कोई भी जानकारी, शिकायत जिले में ही दर्ज करा सकते हैं। जिला स्तर पर ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। एक जिले से यदि कोई मतदाता दूसरे जिले के कॉल सेंटर पर फोन करते हैं तो उन्हें 1950 के आगे संबंधित जिले का एसटीडी कोड लगाना होगा। श्री राजन ने बताया कि जिले में स्थापित किए गए कॉल सेंटरों की मुख्यालय स्तर से निगरानी भी की जा रही है।

राज्यमंत्री श्री पटेल करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 के सतना जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ध्वजारोहण करेंगे।

खनिज मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सतना आकर पन्ना जायेंगे

प्रदेश के खनिज साधन एवं श्रम विभाग मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शनिवार को प्रातः 6.40 बजे रेवांचल एक्सप्रेस से सतना रेलवे स्टेशन आकर प्रातः 6.50 बजे पन्ना के लिए प्रस्थान करेंगे।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों और प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं का किया जा रहा जागरूक

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम प्रदर्शनों केन्द्रों तथा प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 540 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 55, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 25, तहसील मझगवां कार्यालय में 120, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 94, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 120, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 73 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 53 सहित कुल 540 लोगों ने माकपोल किया।
    इसी प्रकार प्रचार रथ के माध्यम से भी विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट के 86, रैगांव के 42, सतना के 56, नागौद के 51, मैहर के 123, अमरपाटन के 86 तथा रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के 45 मतदान केन्द्रों में प्रदर्शन कर मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *