Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: सिंधी समाज के तत्वाधान में निकली संत शोभायात्रा, जगह- जगह हुआ स्वागत

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ सतना शहर के कंवर नगर स्थित संत धाम में आयोजित सनातन जागृति महोत्सव के अवसर पर सोमवार को शहर में संत शोभायात्रा निकली गई। शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सिंधी समाज की इस शोभायात्रा में सर्व समाज के लोग शामिल हुए। आश्रम के ओमप्रकाश उदासीन ने बताया कि संत धाम कंवर नगर में सनातन जागृति महोत्सव के अवसर पर देश भर से आने वाले संतों का समागम होना है। संतों के आगमन पर सोमवार की दोपहर सिंधी कैंप स्थित माधव गुणवंती हॉल से संत शोभायात्रा नगर भ्रमण पर निकली।

शोभायात्रा में महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन महाराज (भीलवाड़ा),महंत स्वामी खिम्यादास महाराज, स्वामी ईश्वरदास उदासीन,महंत स्वरूपदास महाराज (अजमेर), महंत हनुमान राम महाराज (पुष्कर), महंत स्वामी हंसदास महाराज, साध्वी परमानंद सरस्वती (गोधरा) महंत स्वामी संतोखदास महाराज, महंत स्वामी पुरुषोत्तमदास,स्वामी गोविंददास महाराज, महंत स्वामी नंदगोपाल दास महाराज, स्वामी बलराम दास महाराज, महंत स्वामी सच्चिदानंद महाराज,महंत स्वामी रामदास महाराज, महंत स्वामी रोहिणी उपासना महाराज, स्वामी सत्य प्रकाश महाराज समेत कई संत शामिल हुए।

भक्ति संगीत और ढोल- बैंड की धुन के साथ चल रही शोभायात्रा में समाज के उत्साही युवा आगे ध्वज वाहक की भूमिका निभाते नजर आए जबकि महिलाएं- युवतियां और बच्चे भी झूमते – थिरकते भक्ति में डूबे नजर आए।

शोभा यात्रा बाबा दयालदास चौक श्री संतधाम मार्ग सब्जी मंडी होते हुए श्री संतधाम आश्रम पहुंची जहां संतों ने अपने आशीर्वचनों से लोगों को सामाजिक समरसता और भाई चारे का संदेश दिया। इस दौरान जगह – जगह सर्व समाज के लोगों ने संत शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

हिंदू पर्व समन्वय समिति ने संतो का आशीर्वाद लिया

सनातन जाग्रति महोत्सव में आयोजित भव्य संतयात्रा में हिंदू पर्व समन्वय समिति ने शामिल होकर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के अध्यक्ष रामअवतार चमडिया लखनलाल केशरवानी योगेश ताम्रकार मणिकांत माहेश्वरी हेमचंद जयसवाल कमलजीत सिंह सेठी सतीश शर्मा सतीश सुखेजा मनमोहन माहेश्वरी सुनील सेनानी विभाष बनर्जी राजेश कोटवानी अशोक खनेचा सहित अनेक सदस्यों ने यात्रा में शामिल होकर पूज्य संतो का पूजन अर्चन एवं स्वागत किया।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *