शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज/ जिले में शुक्रवार की शाम कों अमलाई थाना क्षेत्र के कठना नदी में एक 12 वर्षीय बालक नदी बह गया था,जिसका शव 48 घंटे बाद घटना स्थल से 5 किलो मीटर दूर नदी के किनारे झाड़ियों के मिला है।
अमलाई पुलिस व एनडीआरएफ की संयुक्त टीम के रैस्क्यू के दौरान शव मिला है। नहाते समय नदी पार करने के दौरान बालक नंदू बैगा बहा था। आसपास मौजूद चरवाहों ने बालक को पानी में बहते हुए देखा और बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए थे ।
जानकारी के अनुसार नंदू बैगा 12 वर्ष निवासी बैरिहा अपने दोस्तों के साथ कटना नदी में नहाने गया था।उसी समय तेज बहाव में चला गया।
यह देखकर उसके हम उम्र दोस्त देखकर बाहर भागे और आसपास मौजूद लोगों को बताया था।वहीं मवेशी चरा रहे चरवाहे नदी में बालक को बचाने उतरे लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण बचा नहीं पाए ।
देखते-देखते नंदू बहकर दूर चला गया।अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम की घटना है।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर चली गई थी,लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया था।
शनिवार से एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी था।रविवार को शव मिला है।वैधानिक प्रक्रिया के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।