Wednesday , May 22 2024
Breaking News

MP: प्रदेश में अच्‍छी बारिश से 265 में से 52 बांध भरे, बड़े बांध छलकने को तैयार

Madhya pradesh bhopal rain in mp 52 out of 265 dams filled due to good rain in madhya pradesh: digi desk/BHN/भोपाल/  मध्य प्रदेश में एक महीने से रुक-रुककर हो रही वर्षा के चलते 265 में से 52 बांध भर गए हैं। ये बांध लगभग सौ प्रतिशत भर चुके हैं। बड़े बांध छलकने को भी तैयार हैं।

ये है जल संसाधन विभाग की ताजा रिपोर्ट

जल संसाधन विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार इंदिरा सागर बांध 62, बरगी 89, केरवा, 61, कलियासोत 65, हलाली 98, बारना 74 और कोलार बांध 69 प्रतिशत भर चुका है। इन बांधों में दो से चार एमसीएम (मिलियन क्यूबिक मीटर) पानी की कमी है। यही कारण है कि ऊपरी क्षेत्र में वर्षा होने पर बांधों के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है। दो दिन पहले बरगी बांध के गेट खोले गए हैं, जिससे नर्मदा नदी में बाढ़ आई हुई है।

23 प्रतिशत बांध 90 फीसद भरे

रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में 23 प्रतिशत बांध ऐसे हैं, जो 90 प्रतिशत भर चुके हैं और ऊपरी क्षेत्रों में वर्षा होने की स्थिति में इनके गेट खोलने पड़ रहे हैं। नौ प्रतिशत बांध ऐसे हैं, जो 75 से अधिक और 90 प्रतिशत से कम भरे हैं। 20 प्रतिशत बांध 25 से 50 प्रतिशत तक भर गए हैं।

12 प्रतिशत बांधों की यह है हालत

12 प्रतिशत बांध ऐसे भी हैं, जो 10 से 25 प्रतिशत तक भरे हैं और 12 प्रतिशत बांधों में पानी की स्तर क्षमता का 10 प्रतिशत भी नहीं बढ़ा है।

10 दिन हुई झमाझम बारिश

प्रदेश में मानसून 26 जून को आया। तब से रविवार शाम तक सामान्य से 11 मिलीमीटर अधिक (578.4 मिमी) वर्षा हो चुकी है। 10 दिन पहले तक विंध्य और बुंदेलखंड के आधे जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई थी। इन जिलों में सूखे के हालात बन रहे थे, लेकिन पिछले 10 दिन की झमाझम बारिश ने दोनों क्षेत्रों को इस स्थिति से उबार दिया है।

About rishi pandit

Check Also

National: मृतक आईटी इंजीनियरों का हुआ अंतिम संस्कार, परिजनों ने उठाए व्यवस्थाओं पर सवाल

Madhya pradesh jabalpur pune porsche accident last rites of deceased it engineers family members raised …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *