Friday , May 16 2025
Breaking News

Satna: गोरसरी पहाड़ से निकाली जा रही 1500 मीटर सुरंग की खुदाई पूर्ण


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जल जीवन मिशन के तहत जिला सतना के विकासखंड अमरपाटन, रामनगर, मैहर, उचेहरा, रामपुर बघेलान के 1019 ग्रामों के 17.50 लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सतना बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है । जिसका कार्य मैसर्स एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, चेन्नई द्वारा मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित सतना के निर्देशन में किया जा रहा है। इस परियोजना में ग्राम मनकहरी से ग्राम खरमसेड़ा के बीच गोरसरी पहाड़ पर 1500 मीटर लंबाई तथा 3 मीटर चौड़ाई सुरंग का कार्य प्रगतिरत था, जो कि आज दिनांक को खुदाई का कार्य पूर्ण हो गया।

इस सुरंग की खुदाई में लगभग डेढ़ वर्ष का समय लगा, संपूर्ण खुदाई के पश्चात सुरंग में आर.सी.सी लाइनिंग का कार्य किया जावेगा तथा 1500 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछाकर विकासखंड उचेहरा, रामपुर बघेलान, अमरपाटन एवं आंशिक मैहर के 743 ग्रामों के समस्त परिवारों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा इस सुरंग के निर्माण से लगभग 45 करोड़ की बचत हुई जिसमें पाइपलाइन, पंपहाउस, मोटर पम्प आदि की निर्माण राशि की बचत हुई एवं साथ ही सालाना लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपए राशि के बिजली के बिल में बचत होगी । इस सुरंग का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) तकनीक के इस्तेमाल कर किया गया है सुरंग का कार्य जनवरी 2024 के अंत तक पूर्ण किया जाना है। सुरंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत सुरंग के दूसरी तरफ पेयजल प्रारम्भ किया जावेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री ने स्व कमलभान सिंह को दी श्रद्धांजलि

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने शनिवार को सतना जिले के प्रवास के दौरान फ्रेण्डस कालोनी स्थित सांसद सतना श्री गणेश सिंह के निवास पहुंचकर उनके पिता स्व. कमलभान सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने सांसद गणेश सिंह और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

जिले में अब तक 378.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 5 अगस्त 2023 तक 378.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 16.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 392.7 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 248.1 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 335.9 मि.मी., बिरसिंहपुर में 329.5 मि.मी., रामपुर बघेलान में 393.8 मि.मी., नागौद में 690.4 मि.मी., जसो (नागौद) में 246.7 मि.मी., उचेहरा में 441 मि.मी., मैहर में 239.5 मि.मी., अमरपाटन में 477 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 370.1 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 352.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्रों में 546 लोगों ने किया माकपोल

जिले में विधानसभा स्तर पर ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है। शनिवार को जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों में 546 लोगों ने माकपोल किया गया। जिसमें सतना के संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में 42, रैगांव के तहसील कार्यालय कोठी में 12, तहसील मझगवां कार्यालय में 48, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय नागौद में 309, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मैहर में 33, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अमरपाटन में 54 एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय रामपुर बघेलान में 48 सहित कुल 546 लोगों ने माकपोल किया।

लोक अदालत शिविर में 4931 प्रकरणों का हुआ निराकरण

म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार शनिवार को समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत लोक अदालत शिविर का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश अजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। लोक अदालत शिविर के माध्यम से रेफर्ड लंबित 6147 प्रकरणों में से 4931 प्रकरणों का निराकरण किया गया। प्रिलिटिगेशन स्टेज में चिन्हित 1991 प्रकरणों में 1824 प्रकरणों का निराकरण यिका गया। निराकृत प्रकरणों में सिविल, आपराधिक, राजस्व, वन विभाग विद्युत आदि प्रकरण शामिल हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *