
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रामपुर बाघेलान थाना इलाके में एक नाबालिग छात्र की बाणसागर की नहर के पानी में डूब जाने से मौत हो गई। SDERF की टीम ने शव को पानी से बाहर निकाल लिया है। रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र के ग्राम कोलुहा से हो कर गुजरने वाली बाणसागर की नहर एक छात्र की मौत का सबब बन गई। मंगलवार की दोपहर नहर के पानी मे डूबने से 14 वर्षीय छात्र समीर साकेत पिता सत्येंद्र साकेत निवासी कोलुहा की मौत हो गई। उसका शव लगभग 2 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने नहर के पानी से बाहर निकाला। जिस स्थान पर समीर डूबा था उसका शव वहां से लगभग 2 सौ मीटर दूर पाया गया।
समीर स्कूल गया था लेकिन मंगलवार को छुट्टी के बाद घर लौटने के बजाय वह तीन अन्य दोस्तों के साथ नहर में नहाने पहुंच गया। समीर पानी मे उतरा और डूबने लगा। उसे देख कर उसके साथ गए बच्चे भाग खड़े हुए।
उन्होंने गांव के लोगों को जानकारी दी। परिजन और ग्रामीण नहर के किनारे पहुंचे और पहले अपने स्तर पर पानी के अंदर समीर की तलाश की कोशिश करने लगे लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो पुलिस और एसडीईआरएफ को सूचना दी गई। रामपुर बाघेलान पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच कर रही है।