वैश्य महासम्मेलन म.प्र. ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ वैश्य महासम्मेलन ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम सतना कलेक्टर एवं रीवा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा रीवा मऊगंज जिले के पिपराही गांव में रहने वाले जयप्रकाश गुप्ता को गांव के दबंग जवाहर सिंह गौड़ ने 2 दिन अपने घर में हाथ पैर बांधकर नंगा कर लाठी डंडे जूते और मुक्के से बेरहमी से मारपीट की सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी वायरल हुआ इस घटना को लेकर 24 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम सतना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा सतना कलेक्टर की तरफ से ज्ञापन नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह ने लिया वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता ने कहा कि इस घटना से वैश्य समाज के लोग बहुत आक्रोशित हैं और अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं मुख्यमंत्री ऐसी घटनाओं पर अपराधियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही करते है ऐसी घटनाओं को अंजाम देने पर अपराधियों के घर को भी गिरा दिया जाता है उसी तरह वैश्य समाज के लोग भी आपसे आग्रह करते हैं कि इस अपराधी के साथ भी कठोर कार्यवाही कर उसके घर को भी गिराया जाए और यह अपराधी शिक्षा विभाग में लेखापाल के पद पर पदस्थ है उसे शासकीय नौकरी से बर्खास्त किया जाए अपराधी का पूरा परिवार असामाजिक तत्वों से लिप्त है पिपराही गांव में गुप्ता परिवार के दो ही घर हैं पीड़ित परिवार डरा एवं सहमा है उसके जानमाल की सुरक्षा की जाए उक्त अपराधी के विरुद्ध तत्काल सख्त से सख्त कार्यवाही कर गुप्ता परिवार को न्याय दिलाया जाए उचित कार्यवाही नहीं होने पर वैश्य समाज के लोग मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता, जिला प्रभारी लखनलाल केसरवानी, जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री विष्णु अग्रवाल, रमेश जैन, अशोक गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल, टिंकू राधिका गुप्ता, रामफल गुप्ता, विजय कुमार गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता, कमलेश गुप्ता, पार्षद पीके जैन, ओम प्रकाश गुप्ता, संजय गुप्ता, केवी गुप्ता, सुनील गुप्ता, राजेश अग्रवाल, रोहिणी अग्रवाल, शिवम गुप्ता, नीरज गुप्ता, अनुज अग्रवाल, श्यामसुंदर गुप्ता, बालकृष्ण गुप्ता, घनश्याम केसरी, सुशील गुप्ता, विष्णु गुप्ता, बनारसी लाल गुप्ता, श्याम बिहारी गुप्ता, रामजी गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, उमेश गुप्ता, हिमालय गुप्ता, पुष्पेंद्र गुप्ता, विकास केसरवानी, श्रीनाथ गुप्ता, सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित थे