Thursday , May 2 2024
Breaking News

Satna: पीएससी की मुख्य परीक्षा के चौथे दिन गैर हाजिर रहे 47 परीक्षार्थी


   सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ एमपी पीएससी-2021 की मुख्य परीक्षा के चौथे दिन गुरूवार को 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। म,प्र, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में सतना जिले के परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि वेंकट क्रमांक एक सतना में स्थित परीक्षा केंद्र के लिए कुल 369 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 322 प्रतियोगियों ने परीक्षा दी और 47 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिले में अब तक 193.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 20 जुलाई 2023 तक 193.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 236.4 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 151.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 182.2 मि.मी., बिरसिंहपुर में 184 मि.मी., रामपुर बघेलान में 175.4 मि.मी., नागौद में 385.3 मि.मी., जसो (नागौद) में 126.7 मि.मी., उचेहरा में 232 मि.मी., मैहर में 68.7 मि.मी., अमरपाटन में 236.5 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 153.6 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 145.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

बसामन मामा स्मृति वन एवं संरक्षण पुरस्कार के लिए का नामांकन की अंतिम तिथि आज

वन विभाग द्वारा विंध्य क्षेत्र एवं मध्यप्रदेश में वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण तथा वन संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य में प्रदर्शित की गई शूरवीरता, अद्भ्य साहस, उत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय योगदान तथा मध्यप्रदेश में निजी भूमि में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिये बसामन मामा स्मृति वन एवं संरक्षण पुरस्कार वर्ष 2022-23 के लिए दिये जा रहे है।
       अशासकीय व्यक्तियों एवं शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिये दो श्रेणियों में बसामन मामा स्मृति पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। जिसमें विन्ध्य क्षेत्र स्तरीय पुरस्कार वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कार्य एवं राज्य स्तरीय वन संवर्धन पुरस्कार (निजी भूमि में वृक्षारोपण के कार्य के लिए नामांकन 21 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किये जायेंगे। राज्य स्तर पर वन संवर्धन पुरस्कार के तहत निजी भूमि पर उत्कृष्ट के लिए पाँच हेक्टेयर से अधिक तथा पाँच हेक्टेयर से कम दो श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार के लिए दो-दो लाख रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
     इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार में एक-एक लाख पुरस्कार, तृतीय पुरस्कार में 50-50 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा। विन्ध्य क्षेत्र स्तरीय पुरस्कार श्रेणी में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के लिए शासकीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों के प्रथम पुरस्कार में दो लाख के साथ प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के लिये एक लाख 50 हजार रुपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। अशासकीय व्यक्त्यिों के वर्ग में प्रथम पुरस्कार के लिये दो लाख रूपये तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के लिये एक लाख तथा 50 हजार रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
      मामा स्मृति पुरस्कार की विस्तृत जानकारी तथा नामांकन-पत्र का प्रारूप प्रदेश में निकटतम वन वृत्त, वन मण्डल तथा क्षेत्र संचालक टाइगर रिजर्व कार्यालय ने प्राप्त की जा सकती है। यह जानकारी विभाग की वेबसाईट www.mpforest.gov.in  से भी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित फार्म पर भरे हुए नामांकन वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के नामांकन जिला पंचायत/जनपद पंचायत की अनुशंसा सहित वन संरक्षक (क्षेत्रीय) वन मंडलाधिकारी (क्षेत्रीय) एवं वन्यप्राणी शाखा के क्षेत्र संचालक टाइगर रिजर्व को भेजे जाये।

म.प्र. राज्य जूनियर ई-स्पोर्ट्स चौंपियनशिप 27 जुलाई से 7 अगस्त तक

पंजीयन की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित

मध्यप्रदेश में देश की पहली ई-स्पोर्ट्स अकादमी शुरू होने जा रही है। इसके लिए मध्यप्रदेश राज्य जूनियर ई-स्पोर्ट्स चौंपियनशिप के माध्यम से टेलेंट सर्च किया जायेगा। यह चौंपियनशिप 27 जुलाई से 7 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जायेगा। इसमें 12 से 17 वर्ष के युवा इपजण्सल/उचवचमदतमहपेजतंजपवदे लिंक पर 25 जुलाई तक अपना पंजीयन करा सकते है। चयनित ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को 12 महीने का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जायेगा।
      खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने मध्यप्रदेश में दो ऐसे नए अकादमी खोलने की घोषणा की है, जो आगामी ओलम्पिक और एशियन गेम्स का हिस्सा होंगी। इस बार ब्रेक-डांस को खेलों के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश में प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय बी बॉयर श्री करीम और भारत के मशहूर बी बॉयर श्री आरिफ चौधरी हर जिले में टेलेंट सर्च कर नई प्रतिभाओं का चयन कर रहें हैं।
       ई-स्पोर्ट्स के लिए जूनियर चौंपियनशिप के द्वारा टेलेंट सर्च में खेल विभाग द्वारा 80 प्रतिशत सीट प्रदेश के खिलाड़ियों के लिये तथा 20 प्रतिशत सीट राज्य के बाहर के लिए खिलाड़ी निर्धारित हैं। ई-स्पोर्ट्स गेमिंग को कॉम्पेटेटिव स्पोर्ट्स के रूप में पदक जीतने वाले खेल की श्रेणी में अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में शामिल किया गया है। वर्ष 2022 में बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम ने कांस्य पदक हासिल किया था। सितम्बर में शुरू होने वाले एशियन गेस्म में भी ई-स्पोर्ट्स शामिल है।

About rishi pandit

Check Also

Maihar: कलेक्टर मैहर ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

मैहर जिले के 3 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा की मेरिट सूची में अर्जित किया स्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *