
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली में एक खदान के पानी मे डूबने से दो बालिकाओं की मौत हो गई। दोनों के शव घंटों की मेहनत के बाद एसडीईआरएफ की टीम ने बाहर निकाले।
जानकारी के मुताबिक शहर में कोलगवां थाना अंतर्गत हवाई पट्टी के पास उतैली स्थित एक मुरम खदान में भरा पानी दो बालिकाओं की मौत का सबब बन गया। पानी में डूबने से बालिकाओं की जान चली गई। मृत बालिकाओं की पहचान खुशबू मिश्रा पिता रामजी मिश्रा (11) निवासी दुर्गा बस्ती गहिरा नाला एवं चांद कोल पिता लखन कोल (8) निवासी दुर्गा बस्ती गहिरा नाला के रूप में की गई है।
बताया गया कि दोपहर में बच्चों के माता- पिता घर पर नहीं थे। वे मजदूरी करने गए थे। तभी बस्ती के 5 बच्चे खेलते-खेलते खदान की तरफ चले गए। बच्चे खदान के पानी में नहाने उतर गए थे। तीन बच्चे पानी मे डूबने लगे जिन पर आर्यन नाम के युवक की नजर पड़ी तो वह उन्हें बचाने कूदा। आर्यन ने एक बच्चे को तो बचा लिया लेकिन चांद और खुशबू डूब गईं।
बच्चियों के पानी मे डूबने की सूचना कोलगवां पुलिस को दी गई जिसके बाद एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाव दल ने दो बालिकाओं के शव पानी से बाहर निकाल लिए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।