
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान रीवा रेंज के अलग-अलग थानों में जब्त किए गए नशीले पदार्थ को सोमवार को भट्ठी में झोंक दिया गया। देखते ही देखते 1 करोड़ से अधिक का गांजा खाक में मिला दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर सोमवार को रीवा रेंज के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के थानों के जब्त पड़े 10 कुंतल 46 किलो गांजे को मनकहरी स्थित प्रिज्म सीमेंट प्लांट के बॉयलर में डाल कर नष्ट कर दिया गया। नष्ट किये गए 1 टन 46 किलो गांजा की कीमत लगभग 1 करोड़ 2 लाख रुपए आंकी गई है। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर रीवा रेंज के डीआईजी मिथिलेश शुक्ला के अलावा सतना एसपी आशुतोष गुप्ता, रीवा एसपी विवेक सिंह, एसडीओपी देवसर ,थाना प्रभारी रामपुर संदीप चतुर्वेदी तथा सीमेंट प्लांट का स्टाफ मौजूद रहा।
बॉयलर में रीवा रेंज के सभी चार जिलों सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली के थानों में पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए गांजा को नष्ट किया गया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देश प्राप्त हुए थे।