Tuesday , May 7 2024
Breaking News

Satna: मझगवां में चित्रकूट एक्सप्रेस और जैतवारा में सारनाथ एक्सप्रेस का स्टॉपेज 6 महीने बढ़ा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले और कामकाज के सिलसिले में रोजाना रेल यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रेलवे ने सौगात दी है। रेलवे ने सारनाथ और चित्रकूट एक्सप्रेस के ठहराव की अवधि बढ़ा दी है।

पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चित्रकूट एक्सप्रेस के मझगवां स्टेशन पर तथा सारनाथ एक्सप्रेस के जैतवार स्टेशन पर ठहराव की अवधि को अगले 6 माह के लिए बढ़ा दिया है।

अब गाड़ी संख्या 15205/15206 लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन मझगवां स्टेशन पर 15 जनवरी 2024 तक रुकती रहेगी। गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस भी जैतवार स्टेशन पर आगामी 15 जनवरी 2024 तक ठहरती रहेगी।

इसके पहले लखनऊ-जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस ट्रेन का अप और डाउन दिशा में स्टॉपेज मझगवां स्टेशन पर 6 माह के लिए 19 जुलाई, 2023 तक किया गया था। जिसको अब बढ़ाकर 15 जनवरी, 2024 तक कर दिया है।

इसी तरह छपरा-दुर्ग-छपरा के मध्य प्रतिदिन चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन का भी जैतवार स्टेशन पर स्टॉपेज 19 जुलाई, 2023 तक निश्चित किया था। अब यह गाड़ी भी 15 जनवरी, 2024 तक जैतवार स्टेशन पर ठहरती रहेगी। सीपीआरओ ने बताया कि यात्री इन ट्रेनों की प्रायोगिक ठहराव की जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन से भी प्राप्त कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सतना के मोहम्मद अल ने 12वीं में हासिल किया शानदार 83.4% अंक आई एस सी परीक्षा में

सतना,,भास्कर हिंदी न्यूज़/ क्रिस्टकुला मिशन, सतना के छात्र मोहम्मद अल शगील ने 12वीं की आई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *