Saturday , April 27 2024
Breaking News

Satna: मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अब तक 1,17,480 युवा पंजीकृत


       भोपाल/सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अब तक लगभग 1 लाख 17 हज़ार 480 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। इस योजना में अब तक 11 हज़ार 296 प्रतिष्ठानों ने अपना पंजीयन कराया है। अब तक कुल 37 हज़ार 227 पद प्रकाशित किए गए हैं।
जिलेवार पंजीयन
      मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाओं में आगर मालवा ज़िले में अब तक 910 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया है, अलीराजपुर में 393, अनूपपुर में 1284, अशोक नगर में 1870, बालाघाट में 2567, बड़वानी में 811, बैतूल में 1909, भिंड में 2012, भोपाल में 4181, बुरहानपुर में 557, छत्तरपुर में 3267, छिन्दवाड़ा में 2711, दमोह में 4027, दतिया में 1050, देवास में 1793, धार में 1597, डिंडोरी में 1053, खंडवा में 1490, गुना में 2487, ग्वालियर में 3564, हरदा में 692, नर्मदापुरम में 1970, इंदौर में 2277, जबलपुर में 4624, झाबुआ में 632, कटनी में 2509, खरगोन में 1713, मण्डला में 1705, मन्दसौर में 2800, मुरैना में 2356, नरसिंहपुर में 3025, नीमच में 1069, निवाड़ी में 694, पन्ना में 1825, रायसेन में 2448, राजगढ़ में 2947, रतलाम में 1799, रीवा में 5681, सागर में 5805, सतना में 5264, सीहोर में 3260, सिवनी में 2365, शहडोल में 2014, शाजापुर में 1839, श्योपुर में 784, शिवपुरी में 2689, सीधी में 2154, सिंगरौली में 1690, टीकमगढ़ में 1981, उज्जैन में 2607, उमरिया में 1085 और विदिशा में 3644 अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में अपना पंजीयन कराया है।

जिले में अब तक 138.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 9 जुलाई 2023 तक 138.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 191.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 120.9 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 145 मि.मी., बिरसिंहपुर में 129 मि.मी., रामपुर बघेलान में 80.8 मि.मी., नागौद में 261.3 मि.मी., जसो (नागौद) में 88.5 मि.मी., उचेहरा में 151 मि.मी., मैहर में 47.3 मि.मी., अमरपाटन में 170.5 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 137.9 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में औसत वर्षा 130.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *