सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत सरकार एवं यूआईडीएआई द्वारा जारी गाइडलाइनों के अनुसार सभी नागरिकों को जिनके आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। उनको अपने आधार कार्ड में अपना पते का प्रमाण (पीओए) और पहचान का प्रमाण (पीओआई) अपडेट कराना आवश्यक है। सर्वसाधारण को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी डीबीटी आधारित योजनाओं एवं सेवाओं के लाभ सहजता से प्रदाय करने आधार कार्ड धारकों को उनके व्यक्तिगत नवीनतम विवरण को आधार के डाटा में अद्यतन रखना भी आवश्यक है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आधार अपडेशन के कार्य में गति लाने और सर्वसाधारण की जागरूकता के लिए इसका प्रचार-प्रसार भी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। आधार धारकों को सुविधा प्रदान करने यूआईडीएआई ने अपडेट डॉक्यूमेंट की नई सुविधा विकसित की है। इस सुविधा को माई आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है। नई सुविधा आधार धारकों को उनके आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति देती हैं। नागरिक माई आधार पोर्टल http//myaadhar.uidai.gov.in पर जाकर 15 जून 2023 से 14 सितंबर 2023 तक निःशुल्क डॉक्यूमेंट अपडेट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा रहवासी आधार सेंटर पर जाकर भी डाक्यूमेंट्स अपडेट करा सकते हैं। जिसके लिए 50 रूपये की शुल्क आधार कियोस्क संचालक को देना होगा।
कलेक्टर ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण मध्यप्रदेश कार्यालय के पत्रानुसार सतना जिले में क्रियाशील 62 एमपीएसईडीसी/डब्ल्यूसीडी/डीएसएनएलसीएससी/इंडिया पोस्ट आदि के द्वारा आधार पंजीयन किट्स से मई 2023 तक कुल 56 आधार कार्ड में ही डॉक्यूमेंट अपडेट कराए जा सके हैं। यह संख्या अत्यंत न्यून है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सर्वसाधारण को व्यक्तिगत नवीनतम विवरण से आधार डेटा को अद्यतन रखने और विकसित नई सुविधा माई आधार पोर्टल के उपयोग के संबंध में जागरूक करें। इस संबंध में प्रचार सामग्री सभी आधार सेंटरों पर चस्पा करते हुए विभिन्न कार्यालयों में संचालित आधार सेंटरों के पंजीयक को यह कार्य सर्वाेच्च प्राथमिकता से करने के लिए पाबंद करें।
प्रचार-प्रसार के लिए 7 विधानसभा क्षेत्रों में गई 70 ईवीएम सेट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ईवीएम मशीनों के प्रचार-प्रसार हेतु 10-10 ईवीएम सेट के मान से जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 70 नग बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनें भेजी गई हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को यह मशीनें सौंपकर क्षेत्र में ईवीएम डिमोन्सट्रेशन सेंटर खोलने और 10 जुलाई से प्रचार-प्रसार शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिले की विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन और रामपुर बघेलान को समान रूप से 10-10 बीयू, सीयू और वीवीपैट मशीनें दी गई हैं।
लोकसेवा केंद्रो की निविदा के संबंध में 8 जुलाई तक दे सकते हैं आपत्ति
लोक सेवा प्रबंधन केंद्र के जिला प्रबंधक ने बताया है लोक सेवा केन्द्रों के लिए प्राप्त निविदाओं का परीक्षण तीन परीक्षण दल के नियुक्त 40 अधिकारी एवं तकनीकी कर्मचारियों द्वारा किया गया है।जिनमें प्राप्त 954 निविदा का अलग अलग टीमों ने परीक्षण किया है।इस संबंध में यदि किसी व्यक्ति या निविदा कार को किसी भी तरह की आपत्ति या दावा करना हो तो वह कल 8 जुलाई की शाम 6 बजे तक लोकसेवा प्रबंधन कार्यालय सतना अथवा ई मेल से प्रस्तुत कर सकते हैं।
निविदा प्रक्रिया नियमानुसार की जारही है। जहां तक भोपाल की निविदा का प्रश्न है तो वहां टेक्निकल बिड 6जून को खोली गई है। उसके बाद शासन का कोरीजेंडम 13 को जारी हुआ। इसलिए निरस्त किया गया। सतना जिले में अंतिम तिथि 19 जून थी जिसे समितियों की अनुसंशा पर नियमानुसार 26 जून कर दिया गया था।
लोकसेवा केंद्रो की निविदा प्रक्रिया पूर्ण रूप से पारदर्शी तरीके से संचालित की जा रही है।जिसकी सूचना एम पी टेंडर,एम पी ई डिस्ट्रिक्ट और सतना डाट निक इन पर भी जारी की गई है। प्रक्रिया के संबंध में कोई शिकायत अथवा आपत्ति 8 जुलाई की शाम 6 बजे तक दी जा सकती है। समिति द्वारा इस संबंध में विचार कर निर्णय लिया जाएगा।