Friday , July 4 2025
Breaking News

MP Main Ka Ba: भोजपुरी गायिका नेहा राठौर के खिलाफ FIR, ट्वीट में सीधी पेशाब कांड के प्रवेश शुक्ला को RSS के गणवेश में दिखाया

Madhya pradesh indore ka ba wali neha in up did a controversial post titled ka ba in mp complaint filed in indore: digi desk/BHN/इंदौर/भोपाल/सीधी का पेशाब कांड में एक और एफआइआर गुरुवार रात हबीबगंज थाने में दर्ज की गई है। इस बार यह एफआइआर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ की गई है। उन्होंने अपने ट्विटर से सीधी के पेशाब कांड पर ”एमपी में का बा कमिंग सून” टाइटल से इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की थी। इसमें आरोपित प्रवेश शुक्ला को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश में दिखाया गया था।

इस पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति ली और भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने थाने में शिकायत की है।

बता दें कि नेहा ने यह पोस्ट ट्विटर पर गुरुवार को की थी।हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष सिंह के मुताबिक भाजपा के अनुसूचित जाति माेर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने थाने में लिखित आवेदन देकर भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ शिकायत की थी कि उन्होंने सीधी पेशाब कांड के आरोपित प्रवेश शुक्ला को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गणवेश में दिखाकर गलत प्रचार प्रसार किया है। इस पर एफआइआर दर्ज की गई है।

सूरज खरे ने बताया कि सीधी कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला को आरएसएस की गणवेश में दिखाया है, जबकि इस मामले से आरएसएस का लेना-देना नहीं है। इसे लेकर नेहा सिंह राठौर पर धारा 153 (क) के तहत केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अगर वह संघ का इतिहास नहीं जानतीं, तो हम उन्हें इसके बारे में बताएंगे।

सूरज खरे ने कहा कि जिन लोगों ने उनके ट्वीट पर रीट्वीट किया है,उन लोगों पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। क्योंकि मैंने पहले नेहा राठौर का ट्वीट देखा, तो उन पर एफआईआर करवाई।

कार्रवाई के बाद नेहा ने फिर ट्वीट किया

एफआइआर दर्ज होने के बाद उन्होंने फिर ट्वीट किया और बताया कि भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब की, इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरूद्ध एफआइआर दर्ज करवा दी गई है।

इंदौर में भी गुरुवार देर रात भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक और एडवोकेट निमेष पाठक ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। निमेश पाठक ने नेहा राठौर के ट्वीट को आपत्तिजनक बताते हुए भावनाएं आहत करने वाला करार दिया है।

मप्र के सीधी में आदिवासी पर हुए पेशाब कांड को इंगित करते हुए नेहासिंह ने ट्वीट किया था। इसमें एक व्यक्ति किसी दूसरे पर पेशाब करता दिख रहा है। ट्वीटर पोस्ट में नेहा राठौर ने काली टोपी और खाकी नेकर भी दिखाई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले गायिका राठौर यूपी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई पर अपने गीतों के जरिए भी विवादों में फंस चुकी है। ताजा ट्वीट को नेहासिंह के आधिकारिक ट्वीटर हैंडर से किया गया है। इसके ऊपर नेहा ने शीर्षक दिया है ‘एमपी में का बा’।

About rishi pandit

Check Also

MP समेत 12 राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर का मौसम हाल

नई दिल्ली मानसून पूरे देश में अपने पांव पसार चुका है। यह बारिश कहां आफत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *