National delhi liquor scam enforcement directorate provisionally attached assets 52 24 crore belonging to manish sisodia: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और अन्य की 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है। जिन अन्य लोगों की प्रॉपर्टी कुर्क की गई है। उनमें अमनदीप सिंह ढल्ल, राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा शामिल हैं। ईडी ने कहा कि कुर्की में मनीष सिसोदिया (11.49 लाख रुपये), ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (16.45 करोड़ रुपये) और अन्य के बैंक बैलेंस सहित 44.29 करोड़ रुपये की चल संपत्ति भी शामिल है।
यह इस मामले में जारी किया गया दूसरा अनंतिम कुर्की आदेश है। पहला कुर्की आदेश विजय नायर, समीर महंद्रू, अमित अरोड़ा, अरुण पिल्लई और अन्य की 76.54 करोड़ रुपये की संपत्तियों के लिए जारी किया गया था।