Madhya pradesh bhopal mp election 2023 bhupendra yadav will be election incharge of madhya pradesh party also appointed coelection incharge: digid desk/BHN/भोपाल/ भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है। इससे साफ हो गया है कि प्रदेश में भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं चुनाव की कमान पूरी तरह से केंद्रीय नेतृत्व ने संभाल ली है। चुनाव नवंबर में होना है।
भूपेन्द्र यादव को संगठनात्मक मजबूती के लिए काम करने वाले नेताओं में गिना जाता है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भरोसेमंद माने जाते हैं। ऐसे ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मोदी के विश्वस्त नेताओं में शामिल हैं।
वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में प्रधानमंत्री कार्यालय में रह चुके हैं और तभी से मोदी से जुड़े हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में दोनों की जोड़ी मोदी और शाह के प्रतिनिधि के तौर पर मध्य प्रदेश में रहकर काम करेगी। उधर, चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री के दौरे शुरू हो गए हैं।
हाल ही में प्रधानमंत्री भोपाल आए थे, यहां ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में देशभर के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था, वहीं शहडोल में लखपति दीदियों, हाकी खिलाड़ियों और जनजाति समाज के लोगों से संवाद किया था।
मोदी और शाह के दौरे बढ़ेंगे
चुनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे बढ़ेंगे। सितंबर में प्रधानमंत्री फिर भोपाल आ रहे हैं। वे यहां कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। ऐसे ही अमित शाह के दौरे भी लगातार होंगे।
प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश का चुनाव प्रभारी नियुक्त होने पर भूपेन्द्र यादव और सह प्रभारी बनाए जाने पर अश्विनी वैष्णव को बधाई दी है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार माना है। शर्मा ने कहा कि यादव एवं वैष्णव के संगठन कौशल का लाभ मध्य प्रदेश संगठन को मिलेगा। भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों, संगठन तंत्र की शक्ति एवं उनके मार्गदर्शन में 2023 विधानसभा चुनाव में भाजपा 51 प्रतिशत वोट शेयर और दो सौ पार का लक्ष्य हासिल कर सरकार बनाएगी।
1. राजस्थान
प्रहलाद जोशी
नितिन पटेल
कुलदीप बिश्नोई
2. छत्तीसगढ़
ओम प्रकाश माथुर
डॉ० मनसुख मंडाविया
3. मध्य प्रदेश
भूपेन्द्र यादव
अश्विनी वैष्णव
4. तेलंगाना
प्रकाश जावड़ेकर
सुनील बंसल
यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
प्रदेश चुनाव प्रभारी
सह-चुनाव प्रभारी
सह-चुनाव प्रभारी
प्रदेश चुनाव प्रभारी
सह-चुनाव प्रभारी
प्रदेश चुनाव प्रभारी
सह-चुनाव प्रभारी
प्रदेश चुनाव प्रभारी
सह-चुनाव प्रभारी
( अरुण सिंह )