Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: जेण्डर रेशियों गैप की पूर्ति के प्रयास करें-जिला निर्वाचन अधिकारी


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने सभी एसडीएम और रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर जिले की सभी सात विधानसभाओं में मतदाताओं के जेण्डर रेशियों के गैप की पूर्ति कराने के निर्देश दिए हैं।
 जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिले की विधानसभा मतदाता सूची में 30 जून 2023 की स्थिति में जेण्डर रेशियो 895.41 है। जबकि जनसंख्या के हिसाब से देखें तो जिले का जेण्डर रेशियो 927 है। इस प्रकार जिले की मतदाता सूची में जेण्डर रेशियों का गैप 31.59 है। भोपाल में निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक में भी जेण्डर रेशियांे के गैप को पूरा करने के निर्देश मिले हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिले की कुल 1949 मतदान केंद्रों में से 1412 मतदान केंद्र ऐसे हैं, जहां मतदाताओं का जेण्डर रेशियांे 927 से कम है। ऐसे सभी जेण्डर रेशियों कम वाले मतदान केंद्रों को फोकस कर छुटी हुई महिलाओं एवं नव विवाहिता महिलाओं के नाम मतदाता सूची में अभियान स्वरूप शामिल कराएं। वहीं पुरुष एवं महिला मतदाताओं के रिपीटेड और मृतकों के नाम हटाकर मतदाता सूची को शुद्ध कराएं। सतना जिले की 7 विधानसभाओं के 1949 मतदान केंद्रों का औसत जेण्डर रेशियो 895.41 है। जिनमें विधानसभा चित्रकूट के 257 मतदान केंद्रों में 859.14, रैगांव के 258 मतदान केंद्रों में 885.32, सतना के 276 मतदान केंद्रों में 914.50, नागौद के 270 मतदान केंद्रों में 899.29, मैहर के 295 मतदान केंद्रों में 902.44, अमरपाटन विधानसभा के 279 मतदान केंद्रों में 906.70 और रामपुर बघेलान विधानसभा के 307 मतदान केंद्रों में औसत जेण्डर रेशियों 896.29 है।

सभी महिला कर्मचारियों को मिलेगा 7 दिन का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश

राज्य शासन द्वारा सभी महिला शासकीय कर्मचारियों को वर्ष भर में 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश (सीएल) स्वीकृत किया गया है। यह सात दिवस का अवकाश राज्य शासन के पूर्व में जारी शासकीय कर्मचारियों को 13 दिवस के आकस्मिक अवकाश के अतिरिक्त होगा। इस प्रकार महिला कर्मचारी वर्ष भर में कुल 20 दिवस का आकस्मिक अवकाश अपनी आवश्यकता के अनुरूप उपयोग कर सकेगी।

फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के फार्मों की एन्ट्री किये जाने कार्यक्रम जारी

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमानुसार 2 अगस्त को निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाना है। प्रारूप प्रकाशन के पूर्व जिले में पुनरीक्षण गतिविधियां संपादित की जा रही है। इसके लिए ERMS SOFTWERE एवं ERO NET के अन्तर्गत की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में आयोग द्वारा तिथियां निर्धारित की गई है। जिसमें 26 जून 2023 से 5 जुलाई 2023 तक CONTROL TABLE में सुधार, 5 जुलाई को ईआरओ द्वारा फार्मों का निराकरण, 10 जुलाई से 18 जुलाई तक युक्तियुक्तकरण एवं एकीकरण, 19 जुलाई से 21 जुलाई TCS टीम द्वारा अंतिम डाटा को ईआरओ नेट 2.0 एवं प्रिंटिंग टूल पर Reflect  करना, 22 जुलाई को प्रारूप 1 से 8 तक की रिपोर्ट, 23 जुलाई को फोटो सहित एवं फोटो सहित निर्वाचक नामावली की पीडीएफ तैयार करना, 25 जुलाई को फोटो सहित पीडीएफ को मु.नि.प. की बेवसाईट पर अपलोड करना, 31 जुलाई को एकीकृत निर्वाचक नामावली का मुद्रण करने की तिथि, 1 अगस्त को फोटो सहित निर्वाचक नामावली के 9 सेट तैयार करना तथा फोटो सहित निर्वाचक नामावली की मुद्रित प्रतियां बूथों पर पहुंचाना एवं 2 अगस्त को फोटो निर्वाचक नामावली का सभी अभिहित स्थलों पर प्रारूप प्रकाशन की तिथि निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारियों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्धारित तिथियों तक कार्य समय सीमा में कराये जाने के निर्देश दिये।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’..प्रेमी-प्रेमिका बने एक दूसरे के दुश्मन, दोनों के बीच खूनी खेल

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *