Saturday , May 18 2024
Breaking News

Satna: तन मन और जीवन का संतुलन है योग: रामवतार

जल के अंदर मनाया योग दिवस


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वरुणदेव स्विमिंग क्लब द्वारा तमस नदी सिजेहटा में तीस फुट गहरी नदी में जलयोग करके विश्वयोग दिवस मनाया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य रामौतार चमड़िया के साथ हर्षोल्लास के साथ क्लब के बच्चे युवा वरिष्ठजन व मातृशक्ति ने मिलकर सामूहिक रूप से योग की विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। सभी ने तीस फुट गहरे जल में पद्मासन शवासन प्राणायाम प्रणाम सूर्य नमस्कार आदि का प्रदर्शन करते हुए ओम उच्चारण के साथ महामृत्युंजय मंत्र व गायत्री मंत्र का सामूहिक रूप से जल के अंदर पाठ किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य रामौतार चमड़िया ने योग की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि तन मन और जीवन का संतुलन है योग। योग भारत की सनातन परंपरा का वैशिष्ट्य है जो हमारे ऋषि मुनियों ने हमें सौंपा है।

जलयोग से सकारात्मक ऊर्जा का अविरल प्रवाह हमारे अंदर होता है। सभी को जल योग का अभ्यास करना चाहिए। इस अवसर पर क्लब के मनमोहन माहेश्वरी, डॉ मुकेश त्रिपाठी, डॉ देवेंद्र पटेल, छवि त्रिपाठी, रावल सिंह, गुंजन वर्मा, मामू वासवानी, जयप्रकाश शामनानी, प्रवीण धमनानी, सुशील मोटवानी, विनोद वाधवानी, मुकेश वाधवानी, लोकेश मखीजा, अजय गेलानी, पंकज असरानी, विकास असरानी, राजू अग्रवाल, प्रमोद देवड़ा, संजय, कोटवानी, महेश कोटवानी, डॉक्टर संकल्प जैन, तनु जैन, प्रीत जैन, अजय हिरवानी, अनुराग बंसल, विक्की मखीजा, आंचल वासवानी, रेशमा कोटवानी, सृष्टि कोटवानी, सनातन अग्रवाल, नितेश बड़ेरिया, दीपक सीतलानी, गौरव पुरुस्वानी, किरण गुप्ता,अशोक गुप्ता, वीरेश जैन, अभिषेक अग्रवाल, दिलीप वसानी, राशि सौम्या माहेश्वरी, आराध्य गट्टानी, तेजस, ओजस, विहान, रवि गुप्ता, नंदिनी गुप्ता, यश गुप्ता, जिया धमनानी, दिव्यांश वसानी, सहित अन्य लोग शामिल रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *