Sunday , September 22 2024
Breaking News

पुलिस के हत्थे चढ़ा कोरेक्स सप्लाई करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह, 17 लाख 50 हजार का सामान बरामद

पकड़ी गई 3 लाख 20 हजार की 16 पेटी कोरेक्स

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़। बीते दिन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा ड्रग माफिया की कमर तोड़ देने वाला कड़ा निर्देश अब असर दिखाने लगा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सतना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नशीले कफ सिरप कोरेक्स की बड़ी खेप बरामद करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के चार बदमाशों को धर दबोचा। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 16 पेटी कोरेक्स, दो मोटरसाइकिल एक पिकअप और एक कार बरामद कर ली। बरामद सामग्री की कुल कीमत 17,50000 रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना के चलते आरोपियों को रिमांड पर ले लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपेंद्र पांडेय के एसबीआई और कुलदीप त्रिपाठी के मध्यांचल बैंक के खातों में जमा 11 लाख रुपये भी सीज कर दिए हैं। यह सारी कार्रवाई पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह, एडिशनल एसपी सुरेन्द्र जैन के निर्देशन में की गई।

आगरा, जबलपुर से खरीदते थे और सतना, रीवा व शहडोल सम्भाग में बेचते थे

पकड़े गए गिरोह ने पूछताछ में बताया कि वे लोग जबलपुर, आगरा और दूसरे जिलों से नशीले कफ सिरप की खरीदी करते थे तथा सतना समेत रीवा, शहडोल सम्भाग में सप्लाई करते थे। पुलिस ने बताया की मुख्य आरोपी दीपेन्द्र पांडेय के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज है तथा वह कई अपराधों में फरार था।

ऐसे दबोचे गए

बीते सोमवार को सतना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपेन्द्र पाण्डेय एवं कुलदीप त्रिपाठी अपने दो वाहनों मे नशीली दवाइयां लोडकर सतना तरफ से आते हुए लोहरौरा क्रासिंग से होते हुए डिलेवरी करने नागौद तरफ ले जा रहे है । मुखबिर की सूचना पर संदेहियों को पकडने के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीमें गठित कर मुखबिर के बताए हुए स्थान पर रवाना किया गया। टीमों के द्वारा घेराबंदी करते हुए दो वाहन जो आगे पीछे चल रहे थे उन्हें रोक कर पकडा गया। पुलिस ने जब वाहनों की तलाशी ली तो वाहन क्रमांक एम पी 19 जी ए 34 जिसको चालक दीपेन्द्र पाण्डेय उर्फ राहुल पिता रामखेलावन उम्र 30 वर्ष निवासी नेमुहा थाना रामपुर बाघेलान एवं उक्त वाहन मे साथ बाबा उर्फ बृजेश सिंह पटेल पिता शिवबालक उम्र 38 वर्ष निवासी नरौरा थाना चोरहटा जिला रीवा बैठे थे। होना पाया गया । गाड़ी की तलाशी लेने पर 10 पेटी नशीली दवाई मिली । आरोपी दीपेन्द्र पाण्डेय से नशीली दवाई परिवहन करने के संबंध मे पूछा गया तो उसने बताया कि विगत 5-6 वर्षों से नशीली दवाई का व्यापार कर रहा था। वह ग्वालियर, जबलपुर से नशीली दवाई खरीदता तथा उसे रीवा सतना सीधी शहडोल के अलग अलग जगहों पर सप्लाई करता था । पुलिस द्वारा दूसरी गाडी की तलाशी लेने पर उसमें संदेही कुलदीप त्रिपाठी टिआगो कार क्रमांक एम पी 19 सीसी 2721 मे 06 पेटी कप सीरप शुभम गुप्ता के साथ वाहन मे लोड कर नागौद तरफ डिलेवरी हेतु ले जा रहे थे । आरोपियों के कब्जे से कुल 16 पेटी नशीली कप सीरप 2220 शीशी कीमती 320000/- रुपये, तथा दो चार पहिया वाहनों को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ये लोग धरे गए

पुलिस ने इस मामले में दीपेन्द्र पाण्डेय उर्फ राहुल उर्फ सत्यनारायण पिता रामखेलावन उम्र 36 वर्ष निवासी नेमुहा थाना रामपुर बाघेलान, बृजेश सिंह पटेल उर्फ बाबा पिता शिवबालक सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी बकौरा थाना चोरहटा जिला रीवा, शुभम गुप्ता पिता मनूराम गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी बेला चौकी के सामने बेला थाना रामपुर बाघेलान, कुलदीप त्रिपाठी पिता सोमेश त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 15 रामपुर बाघेलान को गिरफ्तार किया है।

वारदात का तरीका

आरोपी दीपेन्द्र पाण्डेय विगत 5-6 वर्षों से रामपुर बाघेलान मे रक्षा फार्मा के नाम पर मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा है । जिसको सामान्य रूप से दवाई बेचने पर ज्यादा मुनाफा नही होता था इसलिए मेडिकल स्टोर की आड में वह अपने दोस्तों के साथ कप सीरप बेचने का व्यवसाय करने लगा । इस कार्य मे दीपेन्द्र अपना वाहन बोलेरो लोडर क्रमांक एम पी 19 जी ए 3451 का भी उपयोग करता था । नशीली दवाइयों से प्राप्त आय दीपेन्द्र अपने करंट एकाउंट एस बी आई शाखा रामपुर बाघेलान खाता क्रमांक 33989231440 मे जमा करता था । नशीली दवाइयों को लाने ले जाने मे कभी आनलाईन ट्रांजेक्शन कभी कैश देकर आर्डर बुक करवाता था । 15-20 दिन मे आर्डर मिलने पर नशीली दवाईयों की डिलेवरी रीवा, सतना, शहडोल, व्यौहारी, रामपुर नैकिन में भेजता था । दिनाक 6 दिसम्बर को आरोपी ने जे.के इंटरप्राइजेज जबलपुर से 100 पेटी कप सीरप मंगवाए थे जिसे शहडोल के व्यौहारी, गोविंदगढ रीवा , बैकुण्ठपुर रीवा, सेमरिया रीवा, मनगवां रीवा, रामपुर नैकिन सीधी के मेडिकल स्टोरों डिलेवर किया। आरोपीगण नशीली कप की खरीदी आगरा, ग्वालियर, जबलपुर, से करते थे एवं रीवा तथा शहडोल संभाग के अलग अलग स्थानों मे बिक्री करते थे । आरोपीगणों के द्वारा जिस-जिस मेडिकल स्टोर मे नशीली दवाइयों की खरीदी बिक्री की गई है उन सभी मेडिकल संचालकों के विरुद्ध जांच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु संबंधित पुलिस अधीक्षकों को पत्राचार किया जा रहा है । आरोपी दीपेन्द्र के खाते मे वर्तमान मे करीबन 1100000/- (ग्यारह लाख रुपये) है, जिसको सीज करने की कार्यवाही की जा रही है । साथ ही अन्य आरोपियों के भी खाते की जानकारी प्राप्त की गई है जिनको सीज कराया जाएगा ।
इस मामले में आरोपियों तक पहुंचने व उन्हें गिरफ्तार करने में सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती हितिका वासल,उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री प्रभाकिरण किरो एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अर्चना द्विवेदी के नेतृत्व में उनि अजय शुक्ला, के एन मिश्रा, उनि संदीप चतुर्वेदी, सूबेदार ट्राफिक अम्बरीश साहू, आरक्षक मुकेश त्रिपाठी, संदीप तिवारी, जयप्रकाश साहू, आकाश द्विवेदी, आसिफ खान, सत्यनाराण वर्मा, बृजेन्द्र पाण्डेय, दिनेश परस्ते, दिलीप सिंह एवं सायवर सेल प्रभारी सतना उनि अजीत सिंह, प्रधान आरक्षक दीपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

About rishi pandit

Check Also

Satna: अलाउद्दीन खां संगीत समारोह संबंधी बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *