Wednesday , May 15 2024
Breaking News

Satna: सांसद गणेश सिंह ने मैहर विधायक पर किया पलटवार, कहा- कुछ लोगों की आदत होती है भौंकने की


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की चेतावनी और हमलावर बयानबाजी का जवाब सांसद गणेश सिंह ने सोमवार को मैहर पहुंच कर दिया। महा जनसम्पर्क अभियान के तहत मैहर पहुंचे सांसद गणेश सिंह ने कहा कि कुछ लोगों की आदत बे-मतलब भौंकने की होती है। हम भूमिपूजन और लोकार्पण की नहीं समाज बनाने की राजनीति करते हैं। नारायण हमें सांसद बनाने की बात करते हैं लेकिन शायद वो ये भूल गए कि हम न होते तो दूसरी बार वो विधायक न बनते।

महा जनसंपर्क अभियान के तहत सांसद गणेश सिंह मैहर में जनसभाओं में शामिल हुए। इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत हुआ। सांसद ने मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश और प्रदेश में जो भी काम हो रहे हैं, जो भी योजनाएं चल रही हैं वो सब भाजपा सरकारों की देन है। केंद्र और राज्य की हर योजना सतना जिले में लाई गई और सब में काम हो रहा है। उसी का नतीजा है कि सतना आज विकसित जिलों में शामिल है। फिर भी कुछ लोगों की आदत बेमतलब भौंकने की होती है। वो भोंक रहे हैं और कुछ नहीं कर रहे। उनका तो स्वभाव है, कुछ भी बोलते रहते हैं। उनका अपना निजी एजेंडा रहता है।

हम समाज मूल्यों पर आधारित राजनीति करते हैं

सांसद ने कहा कि हम समाज मूल्यों पर आधारित राजनीति करते हैं। जिले के चहुंमुखी विकास के लिए राजनीति करते हैं। मैं किसी के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी नहीं करते। सांसद ने कहा, नारायण पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। कहीं भी जा सकते हैं। नारायण के तीसरी बार गणेश सिंह को सांसद बनाने की बात पर भी जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि वो मुझे सांसद बनाने की बात करते हैं लेकिन शायद ये भूल गए कि अगर हम न होते तो वो दो बार विधायक न बनते।

काम में टांग न अड़ाने की दी थी चेतावनी

बता दें, रविवार को मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी में सांसद गणेश सिंह को उनके कामों में टांग न अड़ाने और घमंड छोड़ने की नसीहत देते हुए चेतावनी दी थी कि अगर न सुधरे तो मैहर में घुसना बंद करा देंगे। नारायण ने ये भी कहा था कि अगर वो न होते तो गणेश सिंह 2014 में तीसरी बार सांसद न बन पाते।

About rishi pandit

Check Also

Satna: कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *