Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: नगरीय निकायों के उप निर्वाचन में 73.52 प्रतिशत मतदान


पंचायत उप निर्वाचन में 55.40 प्रतिशत मतदान


    सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय निकायों के पार्षदों के उप निर्वाचन के लिये शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 73.52 प्रतिशत अनुमानित मतदान हुआ है। इसमें से 72.34 प्रतिशत महिला मतदाता और 74.65 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। साथ ही पंचायत उप निर्वाचन में 55.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें 54.04 प्रतिशत महिला मतदाता और 56.60 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। पार्षद पद के उप निर्वाचन के लिये जिला मुरैना में 63.80 प्रतिशत, सागर में 77.30, सतना में 69, शहडोल में 85.10, छिंदवाड़ा में 70.90, देवास में 90, बुरहानपुर में 87.20, धार में 89.40, मंदसौर में 69.80 और नीमच में 73.70 प्रतिशत मतदान हुआ।
    सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने बताया है कि नगरीय निकायों में मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 16 जून को सुबह 9 बजे से होगी। सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये विकासखण्ड मुख्यालय पर ईव्हीएम से मतगणना 17 जून को सुबह 8 बजे से होगी। पंच पद के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को, सरपंच और जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 17 जून को और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 19 जून को की जायेगी। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकायों में 11 पार्षदों के निर्वाचन के लिये 13 जून को मतदान हुआ। नगरीय निकाय सतवास जिला देवास, जौरा जिला मुरैना, बिलहरा और बादरी जिला सागर, सतना, बुढ़ार जिला शहडोल, छिन्दवाड़ा, डोंगरपरासिया जिला छिन्दवाड़ा, रतनगढ़ जिला नीमच, शाहपुर जिला बुरहानपुर और मंदसौर के एक-एक वार्ड में पार्षद के लिये मतदान हुआ।
पंचायतों में निर्वाचन
     त्रि-स्तरीय पंचायतों में 2 जिला पंचायत सदस्य, 5 जनपद पंचायत सदस्य, 68 सरपंच और 12 हजार 571 पंच पद के लिये निर्वाचन होना था। जिला पंचायत सदस्य के लिये पन्ना और सतना जिले के एक-एक वार्ड में तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिये जिला टीकमगढ़, डिंडौरी एवं रायसेन में एक-एक और शहडोल में दो वार्ड में मतदान हुआ।

अग्निवीर सैनिकों की भर्ती 15 से 24 जून तक दिल्ली में

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के अन्तर्गत सेवारत सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों/युद्ध में शहीद विधवाओं/विधवाओं के बच्चों एवं सेवारत सैनिकों तथा भूतपूर्व सैनिकों के सगे भाई की अग्निवीर भर्ती-जनरल ड्यूटी (जीडी), ट्रेडमैन एवं एडम अस्टिटेन्ट (क्लर्क) में 15 जून से 24 जून तक राजपूताना राइफल्स रेजीमेन्ट ट्रेनिंग सेन्टर नई दिल्ली में आयोजित की गई है।

भूतपूर्व सैनिकों का ऑनलाइन डाटा इन्ट्री 15 जून तक

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों को बताया है कि वे अपना आधारकार्ड, पैन कार्ड, आईडेन्टिटी कार्ड की छायाप्रति, मो. न. एवं ईमेल आईडी 15 जून तक उपलब्ध कराये। जिससे कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु डाटा इन्ट्री पूर्ण किया जा सके। आधार कार्ड के ऊपर अपना आर्मी न., रैंक एवं अपना नाम अवश्य अंकित करे तथा छायाप्रति स्वप्रमाणित भेजें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *