सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रविवार को अमरपाटन विधानसभा में ग्राम पंचायत बर्रेह में 70 लाख रूपये की लागत से लालपुर-रामपुर मुख्य पहुंच मार्ग से नया खेर बर्रेह पहुंच मार्ग (01.10 किलोमीटर) तथा 3.50 करोड़ रूपये की लागत से मुख्य अमरपाटन-लालपुर मार्ग-एन.एच. 7 मार्ग स्व हरिजन बस्ती बर्रेह बड़ा मार्ग (03.50 किलोमीटर) के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहला अवसर होगा जब ग्राम बर्रेह अब पक्की सड़क के रूप में विकसित होकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ रहा है। क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। नागरिकों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं का विस्तार और विकास के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
राज्यमंत्री आज करेंगे 5 करोड़ 78 लाख की सड़कों का भूमि पूजन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 12 जून को विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में 5 करोड़ 78 लाख रुपए लागत की दो सड़कों के निर्माण कार्याे का भूमिपूजन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 12 जून को राज्यमंत्री प्रातः 11 बजे इटमा पूर्व टोला में अहिरगांव रामगढ़ मार्ग से खजुरी धाम से इटमा पूर्व टोला पहुंच मार्ग जिसकी लंबाई 01.40 कि.मी. लागत राशि 1 करोड़ 29 लाख रुपए और दोपहर 12ः30 बजे मुकुंदपुर में किरहाईं मुकुंदपुर मार्ग से रूप सागर तालाब होते हुए बायपास मार्ग लंबाई 03.16 कि.मी. लागत राशि 04 करोड़ 49 लाख रुपए की सड़को का भूमिपूजन करेंगे।