सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगर पालिका परिषद मैहर के प्रांगण में रविवार को सामूहिक मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सतना सांसद गणेश सिंह के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न कन्या विवाह कार्यक्रम में 67 कन्याओं का विवाह वैदिक रीति-रिवाज से समारोहपूर्वक कराया गया। सांसद श्री सिंह ने विवाह सूत्र में बंधे नव दम्पत्तियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से गरीब कन्याओं का विवाह/निकाह धूमधाम से सम्पन्न कराया जा रहा है। नव दम्पत्तियों को गृहस्थी बसाने के लिए 50 हजार रूपये की राशि भी उपहार स्वरूप प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में नगर पलिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, पार्षद गण अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में वर-कन्या पक्ष के परिजन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 15 से
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत युवाओं से 15 जून से आवेदन आमंत्रित किए गए है। योजनान्तर्गत युवाओं में कौशल विकास क्षमता को बढाने एवं उन्हें रोजगार से जोेड़ने के लिए लर्न एण्ड अर्न की तर्ज पर रोजगार के लिये कौशल सिखाने, कौशल विकास संचालनालय मध्यप्रदेश तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना प्रारंभ की है। योजनान्तर्गत प्रदेश के स्थानीय निवासी 18 से 29 वर्ष के 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आईटीआई उत्तीर्ण, डिप्लोमा उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक युवाओं को उद्योग एवं सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिलाते हुए स्टाईपेण्ड की व्यवस्था की गई है। इस नवाचारी व्यवस्था से युवाओं को रोजगार, प्रगति और विकास के नए अवसर प्रदान किये जाएँगे। योजना का लाभ लेने के लिए आनलाईन रजिस्ट्रेशन 15 जून से प्रारंभ होंगे। जबकि दिव्यांग तथा ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर पात्रता अनुसार लाभ लिए जाने के लिए प्रोत्साहित किये जाने का अनुरोध है।