Monday , November 25 2024
Breaking News

MP: रिटर्निंग वाल गिरने से चार मजदूरों की मौत

Madhya pradesh chhindwara chindwara news four laborers died due to falling of returning wall in mohkhed block: digi desk/BHN/छिंदवाड़ा/ जिले में रविवार की दोपहर हादसे में चार मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा मोहखेड़ जनपद के ग्राम कुकड़ीखापा के पास हुआ, यहां जल ग्रहण मिशन में बन रहे स्टाप डेम की रिटर्निंग वाल ढहने से दीवार के मलबे में दबकर चार मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों को दीवार के मलबे में दबने के बाद तत्काल नहीं निकाला जा सका, घटना के करीब दो घंटे बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाया गया, तब जाकर शव निकाले जा सके, इस घटना से जल ग्रहण मिशन के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

घटिया निर्माण के चलते ही रिटर्निंग वाल गिर गई, इस प्रकार घटिया निर्माण के कई मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि कुकड़ीखापा से आधा किमी की दूरी चिखली, जमुनिया और कुकड़ी खापा तीन गांवों को जोड़ने वाले जंगल के इलाके में जल ग्रहण मिशन के तहत स्टाप डेम बनाया जा रहा था, रविवार मजदूरों के अवकाश का दिन था, लेकिन डेम ठेकेदार ने रविवार को भी मजदूरों को काम पर बुलाया, मजदूर काम में जुटे थे कि स्टाप डेम की रिटर्निंग वाल अचानक ढह गई। इस दौरान दीवार के मलबे में चार मजदूर दब गए। जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। डैम में 11 मजदूर काम कर रहे थे अन्य मजदूरों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। जानकारी मिलने पर एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी और जनपद पंचायत सीईओ मौके पर पहुंचे जिसके बाद क्रेन और जेसीबी से मलबा हटाया गया, तब कहीं मजदूरों के शव निकाले जा सके। शव निकाले जाने के बाद मोहखेड़ पुलिस ने कायम कर मामला जांच में लिया है ।

About rishi pandit

Check Also

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर मनीष तिवारी की देर रात सड़क हादसे में मौत

इंदौर होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस के डायरेक्टर (फूड एंड बेवरेजेस) मनीष तिवारी की देर रात …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *