Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: लाडली बहना योजना ही नहीं सामाजिक क्रांति का शंखनाद-रामखेलावन पटेल


नगर परिषद अमरपाटन के कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यमंत्री


      सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार की सायं जबलपुर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 1 करोड़ 25 लाख हितग्राही बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए की राशि अंतरित की। राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सतना जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय संस्थाओं के वार्ड में समारोह पूर्वक देखा और सुना गया।
     प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने नगर परिषद अमरपाटन में गांधी चौक के कार्यक्रम में शामिल होकर लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन प्रदेश और देश के इतिहास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस सौगात को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सिर्फ योजना नहीं बल्कि सामाजिक क्रांति का शंखनाद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में दशहरा, दीपावली, रक्षाबंधन, होली जैसे पर्व की सम्मिलित खुशियां मनाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अमरपाटन की 3011 बहनों के खाते में और पूरी विधानसभा में 55 हजार से अधिक लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की है। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राकेश ताम्रकार, जिला पंचायत की सभापति तारा विजय पटेल, धीरेंद्र द्विवेदी, सीएमओ अमरपाटन लाल जी ताम्रकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर लाडली बहनों ने दीप सजाकर खुशियों व्यक्त की।

राज्यमंत्री आज करेंगे 4 करोड़ 15 लाख की सड़कों का भूमि पूजन

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल 11 जून को विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में 4 करोड़ 15 लाख रुपए लागत की दो सड़कों के निर्माण कार्याे का भूमिपूजन करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 11 जून को राज्यमंत्री प्रातः 11 बजे बर्रेह बड़ा पंचायत में लालपुर-रामपुर बघेलान मेन रोड से नया खेर पहुंच मार्ग और दोपहर 12 बजे बर्रेह बड़ा अनुसूचित जाति बस्ती में पुराना एनएच-7 मार्ग अमरपाटन-लालपुर में बर्रेह बड़ा हरिजन बस्ती पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। इस मार्ग की लागत 3 करोड़ 45 लाख रूपये और 70 लाख रूपये है।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *