- बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस में मुख्यमंत्री ने कोल जनजाति सम्मेलन को किया संबोधित
- प्रदेश की धरती पर कोई भी गरीब बिना पट्टे के नहीं रहेगा
- गरीब व नौजवानों को सम्मान दिलाने सरकार कृत संकल्पित
रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के साथ-साथ म.प्र. भी आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक गरीब को सम्मान और स्थान दिलाने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। म.प्र. की धरती पर कोई भी गरीब बिना पट्टे का नहीं रहेगा। पहले गरीब को भूमि का अधिकार दिया जायेगा, उसके पश्चात् मकान बनाने का इंतजाम भी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को रीवा जिले के त्योंथर में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। महान क्रांंतिकारी बिरसा मुंडा के बलिदान दिवस पर आयोजित सम्मेलन के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उक्त अवसर पर कोल समाज के स्वाभिमान की प्रतीक कोलगढ़ी के विकास एवं संरक्षण कार्य का भूमिपूजन तथा त्योंथर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने कोलगढ़ी को कोल समाज का गौरव, उनका सम्मान और स्वाभिमान बताते हुए कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि कोलगढ़ी के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास आज उन्होंने किया और कोल समाज का सम्मान, गौरव और स्वाभिमान को वापस लौटाने का कार्य किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि कोई भी गरीब म.प्र. की धरती पर बिना पट्टे के नहीं रहेगा। गरीबों और नौजवानों को सम्मान तथा स्थान दिलाने के लिये सरकार कृत संकल्पित है और हर गरीब के साथ सरकार खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को पट्टा, राशन और सम्मान लौटाने का काम हम करेंगे। कार्यक्रम को व्यापक बनाने कोल समाज के लोग भारी संख्या में शामिल हुये थे और विपरीत मौसम में भी मुख्यमंत्री श्री चौहान को सुनने के लिये डटे रहे। इस अवसर पर कोल समाज के 3 हजार से अधिक हितग्राहियों को भू अधिकार पत्र सौंपे गये। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, जनजातीय कार्यमंत्री सुश्री मीना सिंह, म.प्र. कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल सहित रीवा संभाग के जनप्रतिनिधियों तथा भाजपा के पदाधिकारियों की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।