Monday , May 20 2024
Breaking News

UP: स्‍टेडियम का साइन बोर्ड गिरा, दो की मौत, चार-चार लाख रु. मुआवजा

National sign board of lucknows ekana stadium fell in strong wind: digi desk/BHN/लखनऊ/ लखनऊ शहर में आज शाम को एक हादसा हो गया। यहां इकाना स्‍टेडियम का बोर्ड तेज हवा में गिर गया। इसकी चपेट में आने से दो लोगों की दुखद मृत्‍यु हो गई। कुछ अन्‍य भी घायल हो गए हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को यहां के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर में लगा हजार टन वजनी यूनीपोल सोमवार शाम आई तेज आंधी के कारण शहीद पथ और इकाना स्टेडियम के बीच वाली सर्विस लेन पर गिर गया। इसकी चपेट में एक वाहन आ गया, जिसमें सवार तीन में से दो की दबने से मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से घायल है, घायलों में एक राहगीर भी है। इस मामले में नगर निगम की तरफ से विज्ञापन एजेंसी ओरिजिन्स के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी हो रही है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को चार-चार लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

एजेंसी ओरिजिन्स जांच के घेरे में

इस मामले में इकाना स्टेडियम प्रबंधन और यूनीपोल लगाने वाली एजेंसी ओरिजिन्स जांच के घेरे में आ गई है। यूनीपोल कई साल से लगा है, जिस पर प्रचार हो रहा था। स्ट्रक्चरल इंजीनियर (ढांचा मजबूती के लिए) रिपोर्ट नहीं लगने के कारण इस वर्ष नगर निगम में अनुज्ञा शुल्क जमा नहीं हुआ था। पिछले साल भी यह रिपोर्ट नहीं दी गई थी। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस और नगर निगम जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

बीकानेर के बिंझरवाली में किसान के घर अचानक लगी आग, छप्पर में बंधे दो पशुओं की जलने से मौत

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर थाना अंतर्गत बिंझरवाली में रविवार दोपहर एक किसान के घर में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *